UP News: गला दबाकर पहले ली पत्नी की जान फिर खुद ट्रेन के नीचे कूद कर दी अपनी जान

ADVERTISEMENT

UP News:  गला दबाकर पहले ली पत्नी की जान फिर खुद ट्रेन के नीचे कूद कर दी अपनी जान
Social Media
social share
google news

UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) जिले में एक शराबी पति (Drunk Husband) ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद किया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। हत्या करने के बाद उसने घर से 200 मीटर गुजर रही दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग में जाकर ट्रेन (Death Under Train) के सामने कूदकर आत्महत्या भी कर ली। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। एक साथ दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की शाम में किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ, इसी बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Husband Killed Wife) दिया। सूचना मिलने के बाद इलाकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मामला रेलवे का होने के कारण जीआरपी पुलिस ने पति के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Husband Killed Wife | Social Media


UP Murder News: कोखराज थाना क्षेत्र सुजातपुर बम्हरौली गांव का है. सुजातपुर बम्हरौली गांव निवासी सजना सरोज मेहनत मजदूरी करता था। घर में उसकी पत्नी रानी देवी के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे जितेंद्र कुमार और बृजेंद्र कुमार हैं। तीन बेटियों की शादी हो गई थी, जबकि दोनों बेटे मुंबई में रहकर कमाई करते हैं। घर में सजना सरोज के अलावा उसकी पत्नी रानी देवी घर मे ही रहते थे। सजना शराब पीने का आदि था। ऐसे में शराब पीकर वो आए दिन पत्नी से गाली- गलौज और मारपीट करता रहता था। सजना शुक्रवार की शाम भी शराब के नशे में धुत होकर आया और किसी बात को लेकर अपनी पत्नी रानी देवी से भी विवाद करने लगा। उसका विवाद आधी रात तक चलता ही रहा। नशे में धुत रात को सजना ने रानी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।

 जब रानी देवी की मौत हो गई तो बदहवास हालत में सजना भी घर से निकलकर दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग में पहुंच गया। प्रयागराज की तरफ से आ रही एक ट्रेन के सामने कूदकर उसने भी आत्महत्या कर ली। सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया घटना की जानकारी कोखराज पुलिस को दी गई। मौके पर कोखराज इंस्पेक्टर रमेश पटेल पहुंचे, इतना ही नहीं जीआरपी पुलिस को भी पति के आत्महत्या करने की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी उनके बेटे एवं बेटियों को हुई तो वह भी रोते बिलखते घर के लिए रवाना हो गए वही इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜