यूपी में पांच साल के बच्चे का गला घोंटकर कुएं में फेंकी लाश, आरोपी चाचा गिरफ्तार
UP Crime News: सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पांच वर्षीय भतीजे की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव कुएं में फेंक दिया।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हत्या का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के बल्दीराय क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पांच वर्षीय भतीजे की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की लाश गन्ने के खेत में कुएं से बरामद हुई है।
पांच वर्षीय भतीजे रितेश की गला घोंटकर हत्या
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली गांव में बुधवार की रात श्यामू नामक व्यक्ति ने अपने पांच वर्षीय भतीजे रितेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्चे का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में स्थित कुएं में फेंक दिया।
खेत में हत्या कुएं में लाश
दरअसल पांस साल का रितेश अचानक घर से लापता हो गया था। काफी देर तक जब वो घर नहीं आया तो रितेश के परिजनों ने पूरे इलाके में तलाश शुरु की। तलाश जारी ही थी कि गांव के ही किसी शख्स ने बताया कि बच्चे की लाश कुएं में पड़ी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT