बहन के बॉयफ्रेंड को खेलने के लिए बुलाया और चाकू से गोदकर मार डाला, दसवीं के छात्र की हत्या से सनसनी
UP News: शामली जिले के एक गांव में प्रेम संबंध को लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बालक की चाकू से गोद कर कथित रूप से हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
UP Murder News: शामली जिले के एक गांव में प्रेम संबंध को लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बालक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
घटना कांधला थाना क्षेत्र के मखमुलपुर गांव में बुधवार शाम की है। शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मृतक गुरमीत के तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ के दौरान एक आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया कि गुरमीत का आरोपियों में से एक की बहन के साथ प्रेम संबंध था और वे लोग इसके खिलाफ थे।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि सौरभ सहित तीनों दोस्तों ने गुरमीत को खेलने के लिए बुलाया और उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव मिलने के बाद घटना का पता चला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT