देवरिया कांड पर CM योगी का बड़ा एक्शन: 15 सस्पेंड, SDM, DSP, SHO, तहसीलदार, लेखपाल, देखें पूरी लिस्ट

ADVERTISEMENT

देवरिया कांड पर CM योगी का बड़ा एक्शन: 15 सस्पेंड, SDM, DSP, SHO, तहसीलदार, लेखपाल, देखें पूरी लिस्...
CM Yogi big action on Deoria incident 15 suspended
social share
google news

Deoria Murder CM Yogi Action : देवरिया में सामूहिक हत्याकांड मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने बड़ा एक्शन लिया है. देवरिया प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. इसमें कुल 15 अफसरों को सीधे सस्पेंड (15 Suspend in Deoria) कर दिया गया है. जिन्हें सस्पेंड किया गया है उनमें देवरिया के एक एसडीएम, 1 क्षेत्राधिकारी (CO), दो तहसीलदार, तीन लेखपाल,1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी व 1 थाना प्रभारी हैं. यानी जिस थाना एरिया में ये घटना हुई वहां के थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया साथ ही जमीन विवाद मामले को लेकर एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल पर भी एक्शन लिया गया है. मुख्यमंत्री ने देवरिया घटना की गहन समीक्षा के बाद कहा कि दोषी कोई भी हो बचेगा नहीं. लापरवाह तहसीलदारों, क्षेत्राधिकारी के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. 

 CM Yogi big action on Deoria incident 15 suspended

कोई भी दोषी हो, उसे नहीं बख्शा जाएगा : CM योगी

Deoria today News : बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों जनपद देवरिया में घटित प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया है. गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो हर एक पर कार्रवाई की जाएगी. शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील और थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विवाद के संबंध में.सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में IGRS (आईजीआरएस) के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गई थीं. लेकिन दोनो ही विभाग के संबंधित अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसलिए मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए. 

 CM Yogi big action on Deoria incident 15 suspended

देवरिया मामले में किन अधिकारियों पर क्या हुआ एक्शन, देखें पूरी लिस्ट

Deoria police Administration Suspension List : 

ADVERTISEMENT

वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ और सीओ यानी क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित किया जाए। 

पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए।

ADVERTISEMENT

सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करें। 

ADVERTISEMENT

अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए। 

रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाए।

केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए। 

विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए। 

हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान,  चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू की जाए। 

पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए कॉन्स्टेबल कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया जाए तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाए.

 CM Yogi big action on Deoria incident 15 suspended

क्या है देवरिया कांड

Deoria Horror: देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके में जमीन को लेकर चल रहा विवाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (Prem Yadav Murder) की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बदला लेने के लिए 5 और लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने खुलासा किया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के आवास पर हमला किया, जिसमें सत्यप्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey Family Murder) और पांच अन्य की मौत हो गई. पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया है.

 CM Yogi big action on Deoria incident 15 suspended

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद

Deoria News : शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर थाने के पास फतेहपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्यप्रकाश दुबे के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा था और अक्सर बढ़ जाता था सत्यप्रकाश का आरोप है कि प्रेम यादव लगातार उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है, जबकि प्रेम यादव जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहा है. यह भूमि विवाद उनके परिवारों के बीच विवाद का कारण बना हुआ था.

हालाँकि, आज सोमवार की सुबह, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब प्रेम यादव की डेड बॉडी सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया, जिससे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा. प्रेम की बेरहमी से गला रेत कर हत्या की गई थी. प्रेम यादव के परिवार के अनुसार, हत्या किसने की यह अभी साफ नहीं हुआ था, लेकिन प्रेम यादव के परिवार का शक सत्य प्रकाश दुबे पर गया.

प्रतिशोध में, प्रेम यादव के परिवार के क्रोधित सदस्यों ने सुबह-सुबह बंदूकों, लाठी और धारदार हथियारों से लैस होकर सत्यप्रकाश दूबे के आवास पर धावा बोल दिया. सुबह होने के कारण परिवार के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे.

1 हत्या के बदले 5 को मौत के घाट उतारा

Deoria News : बताया जाता है कि प्रेम यादव की हत्या से गुस्साये परिजनों ने सुबह 7-8 बजे के बीच सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया. घर में घुसते ही उन्होंने रास्ते में जो भी आया, उसे बेरहमी से मार डाला. कुछ का गला काट दिया गया, जबकि कुछ को करीब से गोली मार दी गई. दुखद बात यह है कि इस घटना में बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜