मुजफ्फरनगर में कार पेड़ से टकरायी, पति-पत्नी की मौत, तीन अन्य घायल
UP Accident News: जिले के खतौली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
ADVERTISEMENT
UP Accident News: जिले के खतौली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, खतौली थाना क्षेत्र के बिहारी गांव के पास फलावदा मार्ग पर हुए इस हादसे में सुरेन्द्र (60) और उनकी पत्नी कुसुम (58) की मौत हो गयी जबकि परिवार के तीन सदस्य चेतन, शिवप्रताप और नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना उस समय की है जब पीड़ित कुसुम के इलाज के लिए वे लोग खतौली अस्पताल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT