अयोध्या में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, सुरक्षा के सख्त इंतजाम, सीएम ने हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में पूजा अर्चना की

ADVERTISEMENT

अयोध्या में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, सुरक्षा के सख्त इंतजाम, सीएम ने हनुमान गढ़ी और राम मंदिर मे...
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
social share
google news

UP Big News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक नगरी अयोध्या में कैबिनेट की बैठक से पूर्व, अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में प्रार्थना की। योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के साथी आज सुबह अयोध्या पहुंचे और हनुमान गढ़ी मंदिर गए और फिर राम मंदिर की ओर बढ़े। राम मंदिर में अगले साल के शुरू में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है।

अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के कैबिनेट की बैठक करने के लिए सरयू नदी के किनारे स्थित कथा मंडपम पहुंचने का कार्यक्रम है। नौ नवंबर की तिथि इस मायने में खास है क्योंकि इसी दिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में बाबरी मस्जिद- राम जन्मभूमि मामले में अपना फैसला सुनाया था जिससे राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जोर शोर से तैयारियां

वर्ष 1989 में नौ नवंबर को ही विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए शिलान्यास किया था। यह दुर्लभ ही है कि राज्य कैबिनेट की बैठक राज्य की राजधानी से बाहर हो। लखनऊ से बाहर इससे पूर्व, पहली बार जनवरी, 2019 में प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई थी। योगी सरकार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जोर शोर से तैयारियां कर रही है। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜