Meerut News : मेरठ में पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में ब्लास्ट, 5 की मौत, कई मलबे में फंसे
UP meerut cold storage blast : यूपी के मेरठ में कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा होने की खबर है. 5 की मौत, कई फंसे हैं.
ADVERTISEMENT
UP meerut cold storage blast : यूपी के मेरठ में कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा होने की खबर है. इस घटना के दौरान स्टोरेज का लेंटर गिर गया जिसमें कई मजदूर दब गए. अब तक 5 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही हैं. वहीं, कई घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये कोल्ड स्टोरेज सरधना के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का बताया जा रहा है. ये बीएसपी से विधायक रह चुके हैं. इस समय चंद्रवीर सिंह सपा गठबंधन में शामिल हैं और पार्टी नेता हैं.
ये घटना मेरठ के दौराला क्षेत्र की है. जब ये घटना हुई तब वहां 27 लोग काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि काफी जोर से कोल्ड स्टोरेज का कंप्रेसर फट गया. जिससे जोर से धमाका हुआ और स्टोरेज का लेंटर ही गिर गया. जिसमें सभी लोग फंस गए. इनमें से 5 की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 12 लोगों को निकाला जा चुका है और अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं.
ADVERTISEMENT