सात साल पहले की गई हत्या में अब कोर्ट ने 4 दोषियों के खिलाफ लिया ये सख्त फैसला
UP News: भदोही की एक अदालत ने हत्या के सात साल पुराने एक मामले में चार लोगों को ये सजा सुनाई
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के भदोही (Uttar Pradesh News) की एक अदालत (Court News) ने हत्या के सात साल पुराने एक मामले में चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विकास नारायण सिंह ने कहा, अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्र की अदालत ने कलेक्टर यादव की हत्या के मामले में कृष्ण कुमार, सन्नी, लव कुश और सौरभ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।' उन्होंने कहा, ‘अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 57,000 रुपये का जुर्माना भी लगा या है।
Court News: सिंह ने बताया, ‘गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोईलरा गांव के चारों अभियुक्तों ने दिसंबर 2016 में सड़क पर रास्ता देने को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पड़ोसी कलेक्टर यादव (22) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।’ यह घटना अभियुक्तों, उनके परिवार के सदस्यों और मृतक के परिवार के सदस्यों के बीच विवाद का परिणाम थी। अदालत ने हत्या के चारों अभयुक्तों को उम्रकैद की सज़ा आज सुनाई और उनपर 57 -57 हज़ार रूपये का जुर्माना भी लगाया।
ADVERTISEMENT