बरेली के नेता मौलाना ने दिया बयान, कहा पहले बीजेपी वाले अपने मंदिर तोड़ें फिर करें मस्जिद तोड़ने की बात
Uttrakhand News: बरेली के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा ने दिया अपना बड़ा बयान.
ADVERTISEMENT
Uttrakhand News: उत्तराखंड (uttrakhand) में अवैध मजारों के तोड़ने को लेकर बरेली (bareily) के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "पहले बीजेपी वाले अपने मंदिर तोड़े, तो मजारों मस्जिद को तोड़ने की बात करें". मौलाना ने कहा कि उत्तरांचल में जो हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी, उसको स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले पर कहना ये है की उत्तरांचल में जो कुछ हो रहा है वो पूरे हिंदुस्तान में ये लोग दोहराना चाहते हैं. हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए. आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो तो हमें जवाब देने पर मजबूर ना किया जाए, हम अपने देश में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखना चाहते हैं. हमने तय किया है कि उत्तराखंड में जो कुछ भी चल रहा है, मजार पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है, अगर ये सिलसिला बंद नहीं हुआ तो हम मजबूर होंगे और उत्तराखंड जाएंगे. अगर तमाम लोग ऐलान करके वहां मुसलमानों को जमा किया जाएगा और इंशा अल्लाह हुकूमत का घेराव करेंगे
Love Jihad: आगे कहा कि लव जिहाद लगातार झूठ है. लव जिहाद का जिस लोगों ने नाम दिया है असल में भगवा लव ट्रैप है. हमने पाबंदी लगाई है, यदि मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को लेकर आता है तो उसको ही नहीं उसके परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा. मुसलमान बहुत बड़ा समाज है हमने काफी हद तक अपने नौजवानों को कंट्रोल कर के रखा है. हमने अपनों को समझा कर रखा है कि ये काम गलत है और ये काम ना करें.
ADVERTISEMENT