5 स्टार होटल की छत पर लफड़ा, बिजनेसमैन के बेटे को बिल्डिंग से नीचे फेंका, पैर छूकर माफी मांगता रहा
पारिवारिक समारोह के दौरान हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक शख्स को पांच सितारा होटल की छत से धक्का दे दिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और जिसमें दोनों पक्षों के विवाद को देखा जा सकता है.
5 स्टार होटल की छत पर हुआ झगड़ा
बरेली के एक पांच सितारा होटल की पार्किंग छत पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक कारोबारी के बेटे को छत से नीचे धक्का दे दिया गया. घायल शख्स का नाम सार्थक अग्रवाल है, जो केमिकल सप्लाई कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल का बेटा है.
ADVERTISEMENT
व्यापारी के बेटे को नीचे धक्का दे दिया
जिसके बाद आसपास के लोग सार्थक को अस्पताल ले गए. उनकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि उनके सीने और सिर पर चोटें आई हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. सार्थक अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल ने कहा कि उनका आरोपियों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि न तो उन्हें और न ही उनके बेटे को इस बारे में कोई जानकारी है कि वे लोग कौन थे.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मारपीट के बाद आरोपी ने सार्थक को थप्पड़ मारा और फिर छत से धक्का दे दिया. सार्थक के घायल होते ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी पर नशे में होने का आरोप लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT