अतीक अहमद : अशरफ की बीवी जैनब ने वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ की जमीन कब्जाई, बनवा रही थी सपनों का महल, खुल गई ये पोल

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद : अशरफ की बीवी जैनब ने वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ की जमीन कब्जाई, बनवा रही थी सपनों का महल, ...
शाइस्ता और जैनब
social share
google news

प्रयागराज आनंद राज की रिपोर्ट 

Atiq Ahmed : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस के सामने हत्या कर दी गई लेकिन इन दोनों के परिवार के नाम पर हुए अपराध की कतारें अभी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. अशरफ की पत्नी जैनब के भाइयों पर वक्फ की 100 करोड़ की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने और उसे बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. 

Atiq Family : अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता और जैनब

जैनब फातिमा, उसके भाई समेत कई पर एफआईआर दर्ज 

अतीक अहमद और उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब के भाइयों पर वक्फ की 100 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन को कब्जा करने और बेचने का बड़ा आरोप लगा है। यूपी प्रयागराज के पूरामुफ़्ती थाने इलाके में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, साले सद्दाम, जैद, सिलवी, नईम, तारिक सहित मुतवल्ली मो असियम और उसकी पत्नी जिन्नत के खिलाफ 18 नवम्बर को आईपीसी की धारा 419, 420,467, 468, 471, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बाकायदा इस बात की शिकायत वादी माबूद अहमद उर्फ मन्नू ने वक्फ बोर्ड से किया है। मिली जानकारी के अनुसार, वक्फ की कब्जा की गयी जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़ से अधिक बताई जा रही है और अगर सरकार की कार्रवाई शुरू हुई तो ये सबसे बड़ा एक्शन अब तक का होगा। 

ADVERTISEMENT

शाइस्ता और जैनब

वक्फ बोर्ड की जमीन पर फातिमा का बन रहा था सपनों का महल  

ऐसा यह भी कहा जा रहा है कि अशरफ इसी किसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर फातिमा का सपनों का महल भी बनवा रहा था। फिलहाल, अभी इस मामले की जांच चल रही है। वहीं, शिकायतकर्ता माबुद अहमद ने इस बात की शिकायत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, माबूद अहमद ने हिम्मत कर सितम्बर 2020 में वक्फ की जमीन कब्जा करने के विरोध में अपनी शिकायत प्रयागराज की अधिकारियों को दिया था. शिकायत करने वाले माबूद अहमद का आरोप है कि मरहूम अतीक अहमद उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ असरफ, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के भाई सद्दाम, जैद, तारिक ने मुतवल्ली मो असियम उसकी पत्नी जिन्नत के साथ सांठगांठ करके अकबरपुर सल्लाहपुर जीटीरोड से से सटी सुन्नी वक्फ बोर्ड नम्बर 67 के नाम दर्ज कई बीघे की भूमि को कब्जाकर गलत दस्तावेज बनवाकर बेच दिया।  इसके अलावा दूसरे लोगों को अवैध कब्जा करवा कर उनसे पैसा ले लिया। 

बाकी बची जमीन पर अपने कब्जे में रखा है। इसके अलावा आरोपियों ने दूसरे जगह के गाटा की रजिस्ट्री पर कब्जा भी वक्फ की जमीन में दे दिया है। जिस पर बाकायदा प्लाटिंग पर काम सुरु हो चुका है। वही खाली मैदान और जमीन पर अभी भी प्लाटिंग की जा रही है। यूपी के प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत के निर्देश के बाद जांच टीम गठित हुई। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने शिकायतकर्ता माबूद अहमद के आरोप को सही पाया । माबूद अहमद ने अधिकारियों की जांच आदेश को भी अपनी तहरीर में लगाया है। फिलहाल पूरामुफ़्ती थाने में शिकायतकर्ता माबूद अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन सातों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

ADVERTISEMENT

माबूद अहमद के मुताबिक खान बहादुर नवाब सैय्यद मोहम्मद ईसा के पुत्र सैय्यद मो. एजाज ने सल्लाहपुर की जमीन वक्फ को दान में दे दिया था । बर्षो पहले वह अमेरिका चले गए थे। वक्फ की जमीन की देखभाल के लिए मुतवल्ली मो. असियम नियुक्त किया गया। मुतवल्ली ने ही शिकायतकर्ता माबूद अहमद को वक्फ की जमीन मस्जिद आदि की देखरेख के लिए नियुक्त किया। लेकिन उसे कैंसर हो गया तो वह इलाज के लिए बाहर चला गया। लौटकर जब वापस आया तो पता चला कि मुतवल्ली और उसकी पत्नी ने माफिया लोगों से मिली भगत कर पूरे जमीन पर कब्जा करवा दिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜