तंत्र-मंत्र करके बुआ-फूफा ने 3 साल के भतीजे की चढ़ाई नरबलि, कब्र से शव को निकालने पर हुआ खुलासा
UP News: बेटे की चाहत रखने वाले बुआ-फूफा ने अपने भतीजे की चढ़ाई बलि, पिता ने लगाए संगीन आरोप.
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से तंत्र-मंत्र (Black Magic) का मामला सामने आया है. बच्चे के पिता ने अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस मे कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाल लिया है. ये मामला गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर का है जहां 3 साल का बच्चा अपनी बुआ के यहां गया हुआ था. आरोप है कि बुआ की 4 बेटी हैं लेकिन कोई बेटी नहीं है जिसके चलते 3 साल के बच्चे की बली दे दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चे की डेड बॉडी को तालाब के किनारे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे के चाचा हरिओम ने बताया कि देर रात उनके पास फोन आया था कि बच्चे की दांती टाइट हो गई है और वो गिर गया है. चाचा ने कहा कि उसके मुंह में थोड़ा गंगाजल डालो तो वो ठीक हो जाएगा. मैंने देखा तो बच्चा अकेला कूलर के सामने पड़ा हुआ था. जब मैंने हाथ लगाकर देखा तो उसकी सांस थम चुकी थी. उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. परिजन का कहना है कि बच्चे की हत्या की गई है और इसकी जांच होनी चाहिए.
तंत्र-मंत्र से हुई बच्चे की मौत
मृत बच्चे के पिता का कहना है कि मेरी बहन की 3 बटियां थी, तांत्रिक ने कहा था कि चौथा लड़का होगा, लेकिन लड़की हो गई. उस व्यक्ति को फोन किया जिसने ये दावा किया था कि चौथा बेटा होगा. पिता का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है, उसकी बलि चढ़ाई गई है, पिता को अपने बहनोई पर शक है क्योंकि उसका कोई बेटा नहीं था. परिवार को शक हुआ तो बच्चे के शव को दोबारा खुदवा कर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
ADVERTISEMENT