यूपी सरकार का बड़ा फ़ैसला, यूपी में मदरसों के छात्रों को अब आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स और कोडिंग पढ़ाई जाएगी
UP Big News: मदरसा शिक्षा के पाठ्यक्रम में Artificial intelligence को शामिल करेगी यूपी सरकार।
ADVERTISEMENT
मदरसे होंगे हाईटेक
Uttar Pradesh Big News: यूपी में मदरसों के छात्रों को अब आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स और कोडिंग पढ़ाई जाएगी। यूपी सरकार ने मदरसा शिक्षा के पाठ्यक्रम में Artificial intelligence को शामिल करने का फ़ैसला लिया है। मदरसा शिक्षा में डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स को शामिल किए जाएगा।
दूसरे boards के छात्रों के बराबर मदरसे के छात्रों को लाने के लिए यूपी सरकार की ये पहल है। मदरसा शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एजूकेशन पॉलिसी को लागू करने की योजना बनायी गई है।
Orientation module on AI का शुभारम्भ बुधवार को होगा। मदरसे के छात्र छात्राओं को डिजिटल लिटरेसी की सुविधा प्रदान की जाएगी। मदरसों में गणित और विज्ञान के किट भी दिए गए हैं। 7442 मदरसों को ये ख़ास किट दिये गये हैं।
ADVERTISEMENT