आगरा में कोचिंग टीचर के पैर में दो पूर्व छात्रों ने मारी गोली, वीडियो जारी कर बोले, 40 गोली मारनी है, अभी 39 बाकी

ADVERTISEMENT

आगरा में कोचिंग टीचर के पैर में दो पूर्व छात्रों ने मारी गोली, वीडियो जारी कर बोले, 40 गोली मारनी ह...
Agra : दो पूर्व छात्रों ने इस कोचिंग टीचर के पैर में मारी गोली
social share
google news

UP Agra News : यूपी के आगरा में कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर को दो पुराने छात्रों ने ही धमकाने के लिए पैर में गोली मार दी. इससे वो टीचर घायल हो गए. गोली मारने के बाद दोनों छात्रों ने एक वीडियो शूट किया. उस वीडियो में धमकी देते हुए दोनों छात्र कह रहे हैं कि.. तेरी टांग छलनी करनी है. कुल 40 गोली मारनी है. अब 39 रह गई है. सिर्फ एक मारी है अभी तो. इसके साथ दोनों छात्र खूब रंगबाजी कर रहे हैं और उस टीचर को धमकी दे रहे हैं. उस वीडियो को यहां पर नहीं दिखा सकते हैं. जिस टीचर के पैर में गोली मार घायल किया गया उनका नाम सुमित सिंह है. 

Agra Coaching Teacher Firing : बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी छात्र दो साल पहले हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान सुमित से कोचिंग पढ़ते थे. इनके बीच के विवाद की वजह साफ नहीं है. लेकिन दोनों छात्र नाराज होकर टीचर से बदला लेने चाहते थे. उसी टशन में दोनों ने थाना खंदौली क्षेत्र के एक स्कूल के पास में ही टीचर के पैर में गोली मार दी थी. जिसके बाद वहां आसपास अफरा तफरी मच गई थी. वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे. इसके बाद एक वीडियो भी जारी किया जिसमें गाली देते हुए दोनों कह रहे हैं कि अभी 39 गोली और मारेंगे. 

Agra : दो पूर्व छात्रों ने इस कोचिंग टीचर के पैर में मारी गोली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜