UP News : पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव की आंखें निकालीं, परिजनों ने अंग तस्करी का आरोप लगाया

ADVERTISEMENT

UP News : पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव की आंखें निकालीं, परिजनों ने अंग तस्करी का आरोप लगाया
Symbolic image
social share
google news

UP News : यूपी के बदायूं जिले में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव की आंखें निकालने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है। उधर, अस्पताल प्रशासन भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है। परिजनों के आरोपों पर जिलाधिकारी ने मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा है कि पुन: पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट सौंपी जाए।

पीटीआई के मुताबिक, परिजनों ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक या कर्मचारी पर आंखे निकाल लेने और लापरवाही का आरोप लगाया है।

पूजा (20) की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या कर दी गई और उसका शव रविवार को जिले के मुजरिया इलाके के रसूला गांव में लटका हुआ मिला था। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ADVERTISEMENT

जब शव परिजनों को सौंपा गया तो उसकी आंखें नहीं थीं। परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान आंखें निकाल ली गईं।

परिजन जिलाधिकारी मनोज कुमार के पास पहुंचे और चिकित्सक तथा कर्मचारियों पर अंग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ADVERTISEMENT

कुमार ने कहा, ‘‘मृतका के परिजनों ने मुझसे मुलाकात की और कार्रवाई के लिए शिकायत दी है। शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ADVERTISEMENT

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वीडियोग्राफी के साथ शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट सौंपी जाए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜