भगवान राम सीता के खिलाफ लिखे अपशब्द, बसपा के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार
UP Crime News: बसपा के पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान राम और माता सीता के लिए कथित तौर पर अपशब्द लिख कर पोस्ट करने के आरोप में आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: बसपा के पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान राम और माता सीता के लिए कथित तौर पर अपशब्द लिख कर पोस्ट करने के आरोप में आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद मयंक राज नामक व्यक्ति ने शासन क़ो ट्वीट कर इस मामले की शिकायत की। पोस्ट जारी किए जाने के बाद कई हिंदू संगठनों ने इसका भारी विरोध किया और कार्यवाही कराने के लिए जिले के आला अधिकारियों से संपर्क साधा, इसके वाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
अलापुर थाने के निरीक्षक हरिपाल सिंह बालियान ने बताया कि शेखूपुर विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक मुस्लिम खां बेटे अबू तल्हा के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । बालियान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT