Video: मरने से पहले किया BMW के अंदर बैठकर LIVE, हुआ हादसा
UP Accident Viral Video: यूपी के सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यहां BMW और कंटेनर का एक्सिडेंट हो गया।
ADVERTISEMENT
UP Accident Viral Video: यूपी के सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यहां BMW और कंटेनर का एक्सिडेंट हो गया। दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक तरफ की सड़क धंसी थी, लिहाजा दूसरी सड़क का इस्तेमाल आने और जाने के लिए किया जा रहा था। इस हादसे की ये मुख्य वजह रही।
300 km/hr स्पीड से चला और तेज चला 300 नहीं तो 290 Km/hr तक तो भगा ही।
— Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र (@satyammlive) October 15, 2022
कुछ दिन पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू कार हो गई थी दुर्घटनाग्रस्त।
एक्सीडेंट से पहले कार सवार लोगों ने बनाया था वीडियो जो हो रहा वायरल।#viralvideo #bmw #accident pic.twitter.com/W6cZjdqq6p
BMW कार में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें 35 साल के आनंद प्रकाश, अखिलेश सिंह, दीपक कुमार और एक और शख्स शामिल हैं। ये कार बिहार से आ रही थी और दिल्ली जा रही थी। ये हादसा 15 अक्टूबर को हुआ। BMW कार का ड्राइवर तेज गति से चल रही कार का वीडियो रिकार्ड कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया। सामने से आ रहा कंटेनर कार में जा भिड़ा। हादसे के वक्त कार की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
दरअसल ये हादसा हलियापुर थानाक्षेत्र का है जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 83 पर कुछ दिनों पहले तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी। आनन फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था, लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से कर दिया गया था। तभी ये हादसा हुआ। आनन फानन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकलवाया गया। घटना की जानकारी लगते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। BMW सवार मृतक उत्तराखंड के हैं।
ADVERTISEMENT