यूपी के मुजफ्फरनगर में पानी के गड्ढे में मिली दो बच्चों की लाश, परिजनों ने कहा हत्या हुई!
UP Child Death: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल पुलिस थाने के अंतर्गत कसियारा गांव में एक ईंट भट्टे के पास पानी के गड्ढे में दो नाबालिग बच्चों के शव पाए गए हैं।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
UP Child Death: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल पुलिस थाने के अंतर्गत कसियारा गांव में एक ईंट भट्टे के पास पानी के गड्ढे में दो नाबालिग बच्चों के शव पाए गए हैं। थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि, '16 वर्षीय लड़की और उसके चचेरे भाई के शव बुधवार रात पाए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'
कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नाबालिग बच्चे पानी के गड्ढे में डूब गये। उन्होंने बताया कि बच्चे बुधवार शाम मवेशियों के लिए घास लेने गए थे लेकिन घर नहीं लौटे, रात में बच्चों की तलाश में निकले परिजन को पानी के गड्ढे में शव तैरते मिले। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गयी है ।
(PTI)
ADVERTISEMENT