खम्बे से बांधकर पीट-पीटकर शख्स की हत्या के मामले में पुुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

ADVERTISEMENT

खम्बे से बांधकर पीट-पीटकर शख्स की हत्या के मामले में पुुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
Social Media
social share
google news

UP Murder: यूपी (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 11 अप्रैल को हुई ट्रांसपोर्टर मैनेजर (Transport Manager) की खम्बे से बांधकर बर्बरतापूर्वक डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कन्हैया हौजरी के मालिक को 13 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अब तक इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि कन्हैया हौजरी की बिल्डिंग में बने गोदाम की चौथी मंजिल पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 11 अप्रैल को अजीजगंज मोहल्ले के रहने वाले शिवम उर्फ अंशुल जौहरी की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। 

Murder News | Social Media

UP Murder: मृतक के परिजनों को उसकी मौत की वजह करंट लगना बताया गया। जबकि म्रतक के शरीर पर चोटो के निशान थे। म्रतक शिवम के पिता अधीश जौहरी ने कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता और सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी समेत 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 12 अप्रैल की रात मृतक शिवम जौहरी का जब खंबे से बांधकर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, उसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इस मामले में 13 अप्रैल को 4 आरोपियों ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी, शिवम गुप्ता, राघव गुप्ता और गोविंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद एक अन्य आरोपी प्रदीप कुमार चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था। लेकिन पांचों आरोपी गिरफ्तार हो जाने के बाद भी इस घटना का मुख्य आरोपी कन्हैया हौजरी का मालिक नीरज गुप्ता घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसको शहर से थाना सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

UP News: नीरज गुप्ता की थाना सदर बाजार क्षेत्र के बहादुरगंज में कन्हैया हौजरी के नाम से एक बड़ी शॉप है। इस शॉप की चौथी मंजिल पर बने गोदाम में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इधर घटना को अंजाम देने के बाद से कन्हैया हौजरी का मालिक नीरज गुप्ता फरार चल रहा था। इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि कन्हैया होजरी पर ट्रान्सपोर्ट कर्मचारी के हाथों एवं पैरों को रस्सी और गमछे से खम्भे से बाँधकर बरबर्तापूर्वक डण्डे से मारपीट कर हत्या कारित करने वाला वाँछित अभियुक्त नीरज गुप्ता गिरफ्तार कर लिया है। घटना से जुड़े बाकी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह घटना कन्हैया होजरी के मालिक की बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर बने गोदाम में कारित की गई थी। इस घटना का मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜