घर में काम नहीं करती थी बहू, नाराज़ सास ने बहू के सिर में मारी गोली, बहू की मौत
UP Murder News: सास ने बेडरुम में सो रही बहू के सिर में गोली मार दी जिससे कोमल की मौत हो गई और सास ने तमंचा घर के बाहर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया।
ADVERTISEMENT
UP Murder News: यूपी के अमरोहा में स्टेटस डिफरेंस और घरेलू काम ना करने की वजह से सास ने अपनी बहू के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने हत्या की आरोपी सास और ससुर समेत पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अमीर होने की वजह से ससुराल में काम ना करने का आरोप
औद्योगिक नगरी गजरौला में कोमल की शादी हुई थी। आरोप है कि कोमल पैतृक अमीर होने की वजह से ससुराल में काम काज नहीं करती थी। आरोप है कि कोमल की सास दहेज की डिमांड किया करती रहती थी जिसकी वजह से आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे। दो दिन पहले जब मृतका का पति अपनी दुकान पर था और ससुर बाहर गया हुआ था। सास ने बेडरुम में सो रही बहू के सिर में गोली मार दी जिससे कोमल की मौत हो गई और सास ने तमंचा घर के बाहर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया।
बेडरुम में सो रही बहू के सिर में गोली मार दी
इतना ही नहीं साजिश के तहत सास ने घर में लूट की खबर बेटे को दी। पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि महिला सिर में चोट है जोकि गोली का निशान था। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि कोमल की सास ने घर के बाहर कुछ फेंका था। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद सास ससुर समेत पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT