Murder News: प्यार के चक्कर में शख्स को तालाब में डुबो कर मार डाला, ऊपर से बरसाईं ईंटे
Murder News: यूपी में पुराने विवाद के चलते शख्स के साथ की मारपीट और तालाब में डुबो कर मार डाला.
ADVERTISEMENT
Murder News: यूपी (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक शख्स को अपनी जान गवानी पड़ी. आरोपियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे तालाब में ढकेल दिया. इतना ही नहीं तलाब में डुबाने के बाद उसपर काफी ईंटे भी डाल दी. जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई. वारदात की जानकारी के बाद प्रशासन के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है.
UP News: जानकारी के मुताबिक गांव के निवासी 23 साल के मोहम्मद जसीम का दूसरे पक्ष की एक लड़की से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. जिसके चलते दोनों पक्षों में करीब डेढ़ साल पहले भी काफी विवाद हुआ था. पीड़ित पक्ष के मुताबिक उसी विवाद का बदला लेने के लिए आज दूसरे पक्ष ने जसीम पर जानलेवा हमला बोल दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले जसीम के साथ मारपीट की फिर उसे तालाब में ढकेल दिया. फिर तालाब में जसीम को डुबाने के लिए उसके ऊपर कई ईंटे भी डाल दी. जिसके चलते जसीम पानी से निकल नहीं पाया और वहीं उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक उसी तालाब के किनारे गुमटी रखकर उसमें अपनी दुकान चलाता था.
ADVERTISEMENT