4 टाइम बम लेकर घूम रहे जावेद को UP STF ने पकड़ा, क्या था मकसद? पूछताछ में खोले बड़े राज

ADVERTISEMENT

4 टाइम बम लेकर घूम रहे जावेद को UP STF ने पकड़ा, क्या था मकसद? पूछताछ में खोले बड़े राज
Crime Tak
social share
google news

UP News: एक नीले रंग का बैग था, जिसके अंदर ये 4 टाइम बम रखे हुए थे. बैग के अंदर कैम्पस शूज का एक डब्बा था, जिसमें ये बम छुपाकर रखे गए थे. इस बम का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता था और बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. लेकिन समय रहते यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बम के मालिक को बम समेत पकड़ लिया.

4 टाइम बम के साथ पकड़ा गया जावेद 

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी ATS) ने मुजफ्फरनगर से जावेद को चार जिंदा टाइम बम के साथ अरेस्ट किया है. जावेद का मुजफ्फरनगर दंगों से कनेक्शन सामने आया है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है. बताया गया है कि इन चार टाइम बमों का ऑर्डर इमराना नाम की महिला ने दिया था.

 जावेद  को चार जिंदा टाइम बम के साथ गिरफ्तार किया

चार टाइम बमों का ऑर्डर

यूपी एसटीएफ, एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें अब जावेद से पूछताछ कर रही हैं. वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे उन बमों के साथ क्या करने का प्लान बना रहे थे.

ADVERTISEMENT

ऐसा पता चला है की जावेद को काली नदी पुल चरथावल रोड से गिरफ्तार किया गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया. जब उसकी जांच की गई तो उसके पास एक नीला बैग पाया गया जिसमें चार टाइम बम थे.

4 टाइम बम के साथ पकड़ा गया जावेद

पुलिस ने बताया कि ये बम ग्लूकोज की बोतलें थीं जिनमें बारूद भरा हुआ था. इसके अलावा बमों में लोहे के छर्रे और अन्य विस्फोटक भी भरे हुए थे. जावेद ने पुलिस को बताया कि उसे इमराना नाम की महिला ने बम बनाने के लिए कहा था, जिसके लिए उसे पैसे देने का भी वादा किया गया था.

टाइम बम एक्सपर्ट जावेद

पुलिस पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसने ये बम इमराना नाम की महिला के कहने पर बनाए थे. उसने इन बमों को बनाने के लिए उसे ₹50,000 देने का वादा किया था. इसके लिए इमराना ने उसे एडवांस में ₹10,000 दिए थे और बम की डिलीवरी के बाद ₹40,000 देने को कहा था. इमराना शामली की रहने वाली हैं और फिलहाल मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में रहती है.

जावेद का दावा है कि उसका जन्म नेपाल में हुआ और वहीं उसका पालन-पोषण हुआ. उसका परिवार नेपाल में ही रहता है. उसके पिता नेपाल घूमने गए थे और वहां उनकी मुलाकात नीतू नाम की महिला से हुई, जिससे उन्होंने शादी कर ली. जावेद के भाई और बहन का जन्म और पालन-पोषण भी नेपाल में हुआ था.

ADVERTISEMENT

इस घटना के बारे में जारी जानकारी के मुताबिक, जावेद ने बम बनाना अपने चाचा और दादा से सीखा है, जो मुजफ्फरनगर में पटाखे की दुकान चलाते हैं. जावेद की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इमराना की तलाश में जुट गई है. पुलिस जावेद से पूछताछ कर उससे जुड़े लोगों की जांच कर रही है. घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜