"हर दिन Instagram पर लाइव रहती थी, तो मैने मार डाला", पति ने पत्नी को 30 बार पेचकस से गोदा
UP: मेरठ के भावनपुर शहर में पति ने अपनी पत्नी की 30 बार पेचकस से गोदकर हत्या कर दी. इस वारदात में कई वजह सामने आईं हैं जिसमें पहली वजह थी बीवी का Instagram पर लाइव आना, पति को ये बात पसंद नहीं थी इसलिए पति ललित ने ऐसा कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
UP: "हर दिन Instagram पर लाइव रहती है, फेसबुक पर भी लाइव रहती है इसलिए मैने मार डाला" ये शब्द उस आरोपी पति के हैं जिसने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया. अपनी पत्नी दीपा को 30 बार पेचकस से मारा. दीपा चीखती रही पर उसका पति नहीं रुका. दीपा अपनी जान की भीख मांगती रही पर वो लगातार पेचकस से वार करता रहा. ये मामला है मेरठ के भावनपुर शहर का जहां पर एक एंबुलेंस चालक पति ललित वर्मा ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दीपा की चीख सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे पर तब तक दीपा की मौत हो चुकी थी. सूचना पर भावनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.
30 बार पेचकस से पत्नी को मारा
दीपा के पति ललित ने गले, सीने और पेट पर 30 से ज्यादा बार पेचकस से वार किए. इस पूरे मामले में कई वजह सामने आई है. पहली वजह ये कि आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी हर वक्त facebook और instagram पर लाइव रहती थी इसलिए उसने दीपा को मार डाला. दूसरी वजह ये सामने आई कि आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके पैसों से एक जमीन खरीद ली और वो उसे बेचकर अलग रहने की धमकी देती थी. और अब तीसरी वजह ये सामने आई है कि दीपा के परिवार का आरोप है कि दहेज के खातिर उनकी बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने मौके से ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्टाग्राम पर लाइव रहती थी पत्नी तो मार डाला
दीपा की शादी ललित वर्मा से 10 साल पहले हुई थी. दोनों 5 साल से किराए के घर में रह रहे थे. ललित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस चलाता था. दोनों के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 6-7 साल है. पूरा मामला कुछ ऐसा हुआ कि बुधवार देर रात दोनों का झगड़ा हुआ. इसके बाद ललित ने पेचकस से दीपा के गले, सीने और पेट पर 30 से ज्यादा बार हमला किया. पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया और भागने की कोशिश में आरोपी को पकड़ लिया. दीपा के भाई ने पुलिस को बताया कि ललित शराब पीकर अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था.
ADVERTISEMENT
दहेज ना लाने पर हुआ झगड़ा
उसकी बहन भी दहेज नहीं लाने पर उससे अक्सर लड़ाई करती थी. कुछ दिन पहले ही ललित की बहन दीपा के मायके आई थी और दीपा के पति से 20 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन पैसे देने से मना कर दिया तो उसका गुस्सा ललित ने दीपा पर निकाला. आरोपी ने बताया कि उसके पिता ने जमीन बेचकर उसको 5 लाख रुपये दिए थे, वो पैसे उसने दीपा को दिए थे. दीपा ने उन पैसों से अपने नाम एक प्लॉट ले लिया. जिसके बाद वो अलग रहने की धमकी देने लगी.
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT