Neha Singh Rathore Song Row: 'यूपी में का बा' की सिंगर से कानपुर देहात पुलिस ने पूछे ये सात सवाल, तीन दिन में देना होगा जवाब

ADVERTISEMENT

Neha Singh Rathore Song Row:  'यूपी में का बा' की सिंगर से कानपुर देहात पुलिस ने पूछे ये सात सवाल, ...
नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस दिया और सात सवालों के जवाब मांगे
social share
google news

बिहार की लोकगायिका और ‘यूपी में का बा’ गाने से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। और इस बार सुर्खियों में नेहा राठौर के आने की वजह कुछ और नहीं बल्कि यूपी पुलिस का वो नोटिस है जो उन्हें इस गाने की वजह से दिया गया। नेहा राठौर को ये नोटिस कानपुर देहात पुलिस की तरफ से दिया गया है। ये वही कानपुर देहात है जहां कुछ रोज पहले एक प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जलकर मौत हो गई थी। और उसी घटना के बाद नेहा सिंह राठौर के गाने ने यूपी पुलिस के साथ साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे। 

नेहा सिंह राठौर ने इस गाने को नाम दिया है सीज़न -2। लेकिन सवाल उठता है कि एक गाने की वजह से किसी लोकगायिका को पुलिस का नोटिस क्यों दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस की मानें तो नेहा सिंह राठौर ने जो गाना गाया उससे समाज का संतुलन बिगड़ा है और समाज में इस गाने ने नफरत घोलने का काम किया है। इस संदर्भ में नोटिस में पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से सात सवालों के जवाब मांगे है और उसकी मियाद तीन दिनों की रखी गई है। यानी अगले तीन दिनों के भीतर नेहा सिंह राठौर को पुलिस की नोटिस और उनकी तरफ से पूछे गए सात सवालों के जवाब देने हैं। 

कानपुर देहात के अकबरपुर थाना ने नेहा सिंह राठौर से जो सात सवाल पूछे हैं उस लिस्ट में पहला सवाल ये है कि गाने में जिस वीडियो का इस्तेमाल किया गया है क्या उस वीडियो में गायिका खुद हैं या फिर किसी अभिनेत्री से वीडियो में अभिनय करवाया गया है?

ADVERTISEMENT

पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से दूसरा सवाल ये पूछा है कि क्या खुद उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया, यू ट्यूब और ट्विटर पर खुद अपलोड किया या फिर ये किसी और ने अपलोड किया है?

नेहा राठौर से तीसरा सवाल पूछा गया है कि उनका यूट्यूब चैनल और ट्विटर एकाउंट वो खुद संभालती हैं या फिर उसके लिए उन्होंने किसी और की सेवा हासिल की है। 

ADVERTISEMENT

इसके बाद पुलिस ने चौथे सवाल में नेहा राठौर से पूछा है कि क्या वो गाना खुद लिखा या फिर इस गाने को किसी और से लिखवाया गया?

ADVERTISEMENT

पांचवें सवाल के तौर पर पुलिस ने नेहा राठौर से जानकारी मांगी है कि जो गीत उन्होंने गाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया क्या उसे सर्टिफाइड करती हैं?

जबकि छठे सवाल पर पुलिस नेहा राठौर से ये जानना चाहती है कि ‘यूपी में का बा’ गीत के किसी और के जरिए लिखे जाने की सूरत में क्या वो इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करती हैं इससे संबंधित उनके पास क्या जानकारी है?

और इस नोटिस का आखिरी सवाल यानी सातवां सवाल नेहा राठौर से पूछा गया है कि जो गाना उन्होंने गाया उसका समाज पर पड़ने वाले असर से वो कितना और कैसे वाकिफ हैं..या फिर उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता? 

कानपुर देहात पुलिस का कहना है कि इस गाने से समाज में तनाव के हालात बन रहे हैं और वैमनस्यता भी फैलती देखी जा रही है। 

इन सातों सवालों के जवाब अब नेहा राठौर को अगले तीन दिनों के भीतर कानपुर देहात पुलिस को देने हैं और पुलिस की मानें तो अगर नेहा राठौर के जवाब से पुलिस प्रशासन संतुष्ट नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜