पहले हत्या की, फिर लाश को जलाया आखिर में संदूक में बंद कर दिया... बेटे ने इसलिए बाप को मारा!
UP Mathura Son kills Father Over Homosexual Relationship: यूपी के मथुरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
UP Mathura Son kills Father Over Homosexual Relationship: यूपी के मथुरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो अपने बेटे के समलैंगिक संबंधों का विरोध करता था। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में मोहनलाल का बेटा अजीत, उसका समलैंगिक दोस्त कृष्णा, लोकेश और दीपक पकड़े गए हैं। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को एक दिन घर के अंदर ही छिपा कर रखा था।
संदूक के अंदर लाश
दरअसल, 4 मई को मथुरा पुलिस को एक संदूक के अंदर जली हुआ लाश मिली थी। बाद में लाश की शिनाख्त मोहनलाल शर्मा ( 55 साल) के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए है। इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगा। इसमें दिख रहा था कि बाइक पर दो लोग संदूक लेकर जा रहे हैं। दरअसल, ये लाश राया थाना क्षेत्र में बरामद हुई थी। पुलिस ने आसपास इलाके में लोगों से पूछताछ की। साथ-साथ घटना के बाद से ही मोहनलाल का बेटा फरार था, लिहाजा शक उसी पर गया।
एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार
सर्विलांस टीम की मदद से मुख्य आरोपी अजीत और उसके साथियों को कल मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक लोहे का सरिया बरामद हुआ। मुठभेड़ के दौरान अजीत और कृष्णा घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए है और बताया है कि वो कैसे इस हत्याकांड में शामिल हुए थे?
ADVERTISEMENT
कातिल ने किया सनसनीखेज खुलासा, शव को एक दिन घर के अंदर रखा
मुख्य आरोपी और मृतक मोहनलाल शर्मा के बेटे अजित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके अपने दोस्त कृष्णा के साथ समलैंगिक संबंध थे, जिसकी जानकारी उसके पिता को लग गई थी और इसी बात का वह विरोध करते थे। इसको लेकर कई बार घर में विवाद हो चुका था। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान 1 मई की देर रात अजित ने लोहे की रॉड से अपने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर अपने पिता मोहनलाल शर्मा की हत्या कर दी और शव को एक दिन घर पर रखा। अगले अगले दिन शव को राया क्षेत्र में बक्से में बंद कर चेहरा जलाने के बाद डाल दिया। इसके बाद शव को राया थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर फेंक दिया।
ADVERTISEMENT