मथुरा में कोबरा सांप के सौदागर मिले, जहर निकाल बेचते थे, जानें 1 लीटर विष की कीमत कितने करोड़

ADVERTISEMENT

मथुरा में कोबरा सांप के सौदागर मिले, जहर निकाल बेचते थे, जानें 1 लीटर विष की कीमत कितने करोड़
Mathura Cobra news
social share
google news

Mathura News : सांपों के जहर का सौदा करने का एक सनसनीखेज मामला आया है. इसका मथुरा पुलिस ने खुलासा करते हुए 4  सांप तस्करों (Snake Smugglers) को अरेस्ट किया है. ये तस्कर कोबरा (Cobra Snake News) के जहर को बेचते थे. बताया जा रहा है कि ऐसे खास जहर की इंटरनेशनल मार्केट करोड़ों रुपये में है. एक लीटर जहर की कीमत 4 से 5 करोड़ रुपये है. इस जहर का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में करते हैं. जिसकी कीमत और कई गुना महंगी हो जाती है. इस गैंग के बारे में जानकारी मिली है कि ये लोग अजगर की भी तस्करी करते थे. इनके पास से 3 कोबरा और 4 अजगर मिले हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि ये तस्कर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एख शख्स को सांपों के जहर की सप्लाई करते थे. अब पुलिस उस शख्स की भी तलाशी कर रही है.

up mathura news Cobra snake dealers used to smuggle poison 

गाजियाबाद के युवक को सप्लाई करते थे सांपों का जहर

Cobra News : इस मामले में मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स ने वन विभाग में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग ने मिलकर एक्शन लिया. मथुरा की बांकेबिहारी पुलिस ने कार्रवाई की. ये जानकारी दी गई थी कि कुछ तस्कर कोबरा सांपों को पकड़कर उनके जहर को निकालते हैं. फिर उसी जहर की तस्करी करते हैं. इस सूचना पर पुलिस ने 4 तस्करों को दबोच लिया. एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों तस्करों के पास से 4 अजगर और 3 कोबरा मिले हैं. ये लोग गाजियाबाद में रहने वाले निखिल सिसौदिया को जहर बेचते थे. अब उस जहर की आगे सप्लाई कहां होती थी. ये जानकारी नहीं मिल पाई है. इसलिए निखिल सिसोदिया की भी पुलिस तलाश कर रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜