लखनऊ में कार वाली लाश की हुई शिनाख्त, कार में लड़की की लाश का राज़ जानने में जुटी पुलिस!
UP Lucknow Crime: कार नंबर DL3C BM 8602 दिल्ली के रहने वाले रविंद्र सिंह नामक युवक की बताई जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है युवती को नौकरी की तलाश थी।
ADVERTISEMENT
UP Lucknow Crime: लखनऊ के पॉश इलाक़े में लावारिस खड़ी कार के अंदर युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक पीजीआई के वृदावंन योजना के सेक्टर-19 में पानी की टंकी के पास झाड़ियों में एक लावारिस कार खड़ी थी। लावारिस कार की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दिल्ली नम्बर की हुंडई एक्सेंट कार में पिछली सीट में युवती का शव लावारिस हालत में पड़ा था।
कार में पिछली सीट में युवती का शव
शुरुआती जांच में पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। ये शव उड़ीसा की रहने वाली सुष्मिता राउत का है। जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के भुवनेश्वर की रहने वाली सुष्मिता करीब एक हफ्ते पहले लखनऊ आई थी। कार नंबर DL3C BM 8602 दिल्ली के रहने वाले रविंद्र सिंह नामक युवक की बताई जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है युवती को नौकरी की तलाश थी। युवती के परिजनों के अनुसार करीब 7-8 दिन पहले नौकरी की तलाश में अपने एक दोस्त के साथ भुवनेश्वर से निकली थी।
सुष्मिता करीब एक हफ्ते पहले लखनऊ आई
पुलिस के अनुसार रेप की आशंका नहीं है ना ही जिस्म पर कोई जाहिरा चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की दो टीमें घटना के खुलासे में लगाई गई हैं। मृतका सुष्मिता राउत का दोस्त अभी फरार है। पुलिस की टीमें दोस्त की तलाश में लगी हैं। सुष्मिता राउत के मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है ताकि उससे मिलने जुलने वालों और लोकेशन की जानकारी हासिल की जा सके।
ADVERTISEMENT