Lucknow : NET परीक्षा में नकल कराने PAC जवान शामिल, पूरा गैंग गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Lucknow : NET परीक्षा में नकल कराने PAC जवान शामिल, पूरा गैंग गिरफ्तार
up Crime News : सांकेतिक फोटो
social share
google news

Lucknow (PTI News) : उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अलीगढ़ जिले में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में नकल करवाने वाले पीएसी के एक जवान समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र स्थित सन्तसार पब्लिक स्कूल में प्रीती नामक एक परीक्षार्थी को ‘स्क्रीन शेयरिंग’ के माध्यम के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में नकल करायी जा रही है जिसके बाद उसकी टीम ने जब वहां पहुंचकर परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक प्रोफेसर रेहान खान से प्रीती के बारे में पूछा तो पता चला कि वह खुद को आवंटित परीक्षा सिस्टम के बजाय किसी दूसरी जगह पर बैठी थी।

एसटीएफ (STF) के मुताबिक इस बारे में पूछे जाने पर प्रीती ने बताया कि लैब में ड्यूटी पर तैनात जितेन्द्र सिनसिनवार, कृष्ण कुमार और समय सिंह ने उसे उस जगह पर बैठाया है। इस पर उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनमें से कृष्ण कुमार 15वीं वाहिनी पी.ए.सी. में आरक्षी है और अवकाश लेने के बाद इस वक्त गैर हाजिर है। एसटीएफ के अनुसार पकड़े गये लोगों के कब्जे से दो कम्प्यूटर सीपीयू, परीक्षा से जुड़े 13 दस्तावेजों की छाया प्रति, दो मोबाइल फोन तथा कई अन्य दस्तावेज और एक कार बरामद की गयी।

उसके मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे धन लेकर अभ्यर्थियों को सिस्टम पर ‘स्क्रीन शेयर’ करके नेट का पेपर हल कराते हैं। इसके लिये वे अभ्यर्थी को उसे आवंटित परीक्षा प्रणाली पर बैठाने के बजाय दूसरी जगह बैठा देते थे और उसके स्क्रीन पर उत्तर वाला स्क्रीन साझा करके नकल करवाते थे। इस कार्य में जो भी धन मिलता है वे आपस में बांट लेते हैं। बयान के मुताबिक परीक्षार्थी प्रीती और उसके नवजात बच्चे को परीक्षा केन्द्र से सिटी कोर्डिनेटर अंजू राठी और पर्यवेक्षक प्रोफेसर रेहान ए खान की मौजूदगी में उसके परिजन के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों तथा उनके एक अन्य साथी ललित के विरूद्ध सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम और आई.टी. अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ललित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT