यूपी में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

यूपी में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Lucknow Crime: UP ATS ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बांग्लादेश से घुसपैठ कर यूपी में रह रहे तीन अवैध-बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेजों के सहारे यूपी का बाशिंदा बन छिपकर रह रहे थे। तीनों के तार इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से जुड़े हैं। 

इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिंडिकेट

वाराणसी में रह रहे आदिल मोहम्मद अशरफी उर्फ आदिल उर रहमान से पूछताछ के बाद सहारनपुर से दो अन्य आरोपी शेख नजीबुल हक और अबू हुरायरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शेख नजीब उल हक और अबू हुरायरा ने ही पूर्व में गिरफ्तार मोहम्मद हबीबुल्लाह मिस्बाह के भी फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाए थे। 

ADVERTISEMENT

फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाए

सहारनपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट से जुड़े हैं। जानकारी ये भी मिली है कि बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग भी की जा रही थी।अब तक की जांच में 20 करोड़ की विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं। डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि का दुरुपयोग मानव तस्करी में करने के भी सुबूत सामने आए हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜