दुखद हादसा : पुल पर बाइक में हुई टक्कर, मां की गोद में बैठा 2 महीने का बच्चा उछलकर नदी में गिरा
Sharda River accident : शारदा नदी में ऐसे गिरा 2 महीने का मासूम बच्चा.
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट
UP Lakhimpur Kheri News : यूपी के लखीमपुर खीरी से आई ये खबर बेहद चौंकाने वाली है. घटना पलिया इलाके में शारदा नदी पुल के ऊपर हुई. जिसमें बाइक से पति पत्नी जा रहे थे. महिला की गोद में 2 महीने का बच्चा भी था. उसी समय एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक अनियंत्रित होकर दूर तक घसीटती गई. उसी समय मां की गोद से बच्चा छूट गया और उफनती हुई नदी में जा गिरा. उस समय नदी का बहाव तेज था. बच्चा बह गया. मां चीखती रही. पिता शोर मचाते रहे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. नदी में तलाशी अभियान चलाया गया. लेकिन उस 2 महीने के मासूम का कुछ पता नहीं चला.
गोताखोर तलाशते रहे लेकिन नहीं मिला मासूम
Lakhimpur Crime News : लखीमपुर पुलिस ने बताया कि तेरा कस्बे के रहने वाले रामजीवन और उनकी पत्नी दोनों बाइक से जा रहे थे. जब ये लोग पलिया थाना एरिया में शारदा नदी के पुल के ऊपर से गुजर रहे थे तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे महिला की गोद में बैठा 2 महीने का मासूम अचानक हाथ से छूट गया और नदी में जा गिरा. चूंकि शारदा नदी का बहाव काफी तेज था इसलिए वो 2 महीने का बच्चा उसी में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
ADVERTISEMENT