UP Crime: सात साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, दुकान पर नोटिस चस्पा कर मांगी फिरौती!
Deoria Murder: साजिशकर्ता नोटिस चिपकाते हुए CCTV में कैद हो गए थे, रिश्ते का फूफा निकला कातिल।
ADVERTISEMENT
Deoria Kidnap and Murder: यूपी के देवरिया 7 साल के बच्चे (Child) नासिर का अपहरण (Kidnap) कर उसकी हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। कातिलों ने हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था। हैरानी की बात ये है कि बच्चे का अपहरण किया गया और मृतक बच्चे के पिता की दुकान पर बाकायदा नोटिस चस्पा कर 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
दुकान पर फिरौती का नोटिस चस्पा करने का CCTV
नोटिस चस्पा करने की घटना CCTV में कैद हो गयी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी रिश्ते में बच्चे का फूफा निलका। पुलिस ने इस अजहरुद्दीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सदर कोतवाली इलाके में ईद मुहम्मद अपने परिवार के साथ रहते है इनकी यही बगल में मजार के पास छोटी सी दुकान है।
ADVERTISEMENT
बीती 4 दिसम्बर की सुबह ईद मुहम्मद का सात साल का बेटा नासिर अचानक गायब हो गया। नासिर अंजुमन इस्लामिया में पढ़ता था। घर के पीछे खेलते खेलते वो अचानक कहीं गुम हो गया। जिसके बाद परिजनों के साथ साथ मोहल्ले के लोगों ने नासिर की तलाश करनी शुरू की लेकिन बच्चा नही मिला। बच्चे के तलाश में घरवालों ने शाम सात बजे पुलिस को खबर दी।
अभी बच्चे की तलाश चल ही रही थी कि ईद मुहम्मद की दुकान के बाहर अपहरणकर्ताओं ने एक नोटिस चस्पा कर दिया। इस कागज में लिखा था कि “तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए आपके मोहल्ले के एक आदमी ने एक लाख रुपये दिए हैं अगर तुम्हारा लड़का चाहिए तो 30 लाख लेकर 10 दिसंबर को नौका छपरा मदरहा चौराहे के पास कसया एयरपोर्ट के फील्ड में कहीं पर रख देना पैसे रखकर वापस घर आ जाना तुम्हारा लड़के को तुम्हारे दुकान पर रख देंगे यह आखिरी सूचना है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जांच के दौरान देखा और इस शख्स की पहचान कराई गई तो ये बच्चे का रिश्तेदार अजहरुद्दीन जैसा नजर आ रहा था। पुलिस ने अजहरुद्दीन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि ईद मुहम्मद ने अपनी कुछ जमीन बेची थी उनके पास काफी पैसा था और वह मृतक के घर आता-जाता था इसलिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को रामपुर बुजुर्ग के पास एक तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद कर ली।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT