UP Crime News: बेटी के बैग से मिला प्रेगनेंसी किट, मां-बाप ने कर दी हत्या, लाश को तेजाब से जलाया
Kaushambi Horror Killing: ये मामला यूपी के कौशांबी का है जहां पुलिस ने आरोपी मां बाप के साथ दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
UP Murder News: यूपी के कौशंबी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मांड बाप ने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। जांच में पता चला कि ये एक हॉरर किलिंग का मामला है। जानकारी के मुताबिक कौशांबी पुलिस को अलमाबाद गांव के रहने वाले युवती के पिता नरेश ने खबर दी थी कि उनकी बेटी कहीं गायब हो गई है। पुलिस ने 3 फरवरी को परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस अभी लड़की की तलाश कर ही रही थी कि अलमाबाद की नहर में एक युवती का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि शव नरेश की बेटी का ही है। पोस्टमॉर्टम के दौरान खुलासा हुआ कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी।
सबसे पहले पुलिस ने नरेश व उसकी बीवी शोभा से पूछताछ की। दोनों के बयानों में विरोधाभास था लिहाजा पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो कत्ल का सनसनीखेज राज खुल गया। पति पत्नी ने खुलासा किया कि दोनों ने ही बेटी की हत्या की थी। दरअसल एक दिन शोभा को बेटी के बैग से एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट मिला था। ये बात शोभा ने पति नरेश को बताई। पति पत्नी को शक था कि उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग हैं और वो गर्भवती है। बस इसी के चलते नरेश व शोभा ने अपनी बेटी की हत्या का प्लान बनाया।
ADVERTISEMENT
शोभा व नरेश ने बेटी की हत्या करने के लिए अपने दो रिश्तेदारों नरेश के भाई रमेश और गुलाब को घर बुलाया और चारों ने मिलकर बेटी का गला दबाकर कत्ल कर दिया। हत्या करने के बाद चारों ने लड़की के चेहरे और करपड़ों को तेजाब से जला दिया ताकि लड़की की पहचान ना हो सके। पुलिस ने मां-बाप समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT