UP में मछुवारों ने डॉल्फिन का किया शिकार, कंधे पर लादकर ले गए और पकाकर खा लिए, 1 गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UP में मछुवारों ने डॉल्फिन का किया शिकार, कंधे पर लादकर ले गए और पकाकर खा लिए, 1 गिरफ्तार
UP Kaushambi Fishermen hunted dolphins fish
social share
google news

UP Dolphin Fish News : UP के कौशांबी जिले में मछुवारों ने एक डॉल्फिन मछली का शिकार किया. प्रतिबंधित डॉल्फिन का ना सिर्फ शिकार किया बल्कि उसे पकाकर कई लोगों ने खा भी लिया. जब नदी से डॉल्फिन का शिकार कंधे पर टांगकर उसे ले जा रहे थे तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया था. जब वो वीडियो वायरल हुआ तब फॉरेस्ट विभाग ने एक्शन लिया. 

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पिपरी थाना क्षेत्र स्थित यमुना नदी में चार मछुआरों पर डॉल्फिन का शिकार कर उसे पकाकर खाने का आरोप है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने पर एक मछुआरे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाध्यक्ष पिपरी श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि जिले की चायल रेंज के वन रेंजर रविंद्र कुमार ने सोमवार को तहरीर देकर बताया कि 22 जुलाई 2023 की सुबह नौ से 10 बजे के बीच थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी चार मछुआरे यमुना नदी में मछली का शिकार कर रहे थे। इसी दौरान उनके जाल में एक डॉल्फिन फंस गई। तहरीर के मुताबिक आरोपी उसे कंधे पर लादकर घर ले गए और पकाकर खा गए ।

UP Kaushambi Fishermen hunted dolphins fish : उन्होंने बताया कि नदी से डॉल्फिन घर ले जाते समय किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया और 23 जुलाई की रात सोशल मीडिया पर इसे डाल दिया। थानाध्यक्ष ने बताया की सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर वन रेंजर रविंद्र कुमार ने थाने में रंजीत कुमार, संजय, दीवान व बाबा सहित चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है । मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। एक आरोपी रंजीत कुमार को, गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शेष तीन आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜