कहीं आज आखिरी दिन तो नही...ये मोबाइल स्टेटस लगाकर फांसी पर लटक गया युवक

ADVERTISEMENT

कहीं आज आखिरी दिन तो नही...ये मोबाइल स्टेटस लगाकर फांसी पर लटक गया युवक
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी के कानपुर में खुदकुशी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खुदकुशी से पहले युवक ने स्टेटस लगाया जिसमें लिखा था कि “आज मुझे हर कोई याद आ रहा है कही आज आखिरी दिन तो नहीं” ये लिखने के बाद छब्बीस साल के युवक ने स्टेटस पर इमोशनल गीत लगाया और खुदकुशी कर ली। 

कही आज आखिरी दिन तो नहीं

पनकी के रहने वाले लवकुश ने गाना लगाया दो आंसू लेकर आंखों में तुम लाश पर मेरी आ जाना, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला जरा सूरत तो दिखा देना। जिसके बाद वो 50 फुट पानी टंकी पर चढ़कर रस्सी से लटक गया। जानकारी के मुताबिक कानपुर के पनकी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय लवकुश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके मे रहती थी। लव ने पत्नी को कई बार लाने की कोशिश भी की लेकिन बीवी मायके से नहीं आई। 

ADVERTISEMENT

50 फुट पानी टंकी पर चढ़कर रस्सी से लटक गया

दो साल पहले लवकुश की पारुल से शादी हुई थी। 6 महीने पहले पारुल अपने मायके चली गई। इस दौरान लव कुश को पता चला कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है तो वह उसे बुलाने के लिए ससुराल गया लेकिन पत्नी किसी बात ये इस कदर नाराज थी कि वो वापस नहीं आई। शनिवार सुबह लोगों ने देखा कि कॉलोनी में बनी पानी की टंकी से कोई लटका हुआ है ऊपर जाकर देखा तो पता चला वह लवकुश था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜