पत्नी ने पेट्रोल डालकर टीचर पति को जिंदा जलाया, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

ADVERTISEMENT

पत्नी ने पेट्रोल डालकर टीचर पति को जिंदा जलाया, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
Crime Tak
social share
google news

Kanpur Murder: कानपुर में रविवार को पत्नी ने पति को कमरे में जिंदा जला दिया. अवैध संबंधों के चलते उसने अपने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. समझौते के लिए पति को वकील के घर बुलाया गया. इसके बाद शिक्षिका ने अपने पति को कमरे में बंद कर दिया. फिर उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया. इतना ही नहीं पति की चीख सुनकर पत्नी कमरे के बाहर खड़ी होकर हंसती रही.

फतेहपुर के देवरी जाफरगंज निवासी दयाराम सोनकर (46) शिक्षक थे. दयाराम कानपुर देहात के विकास इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र पढ़ाते थे. उनकी शादी 2009 में भैंसोली गांव निवासी संगीता देवी से हुई थी. संगीता का अवैध संबंध कानपुर के बिधनू हरबसपुर निवासी ढाबा संचालक पवन सिंह से था. 24 सितंबर 2023 को दयाराम ने अपनी पत्नी संगीता और पवन को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद मामला कोर्ट में चल रहा था. पत्नी से विवाद के बाद दयाराम छोटे भाई अनुज की ससुराल रायपुर में रह रहा था.

पत्नी के साथ प्रेमी भी मौजूद

मृतक शिक्षक दयाराम के भाई अनुज ने बताया कि संगीता ने समझौते की बात कहकर वकील संजीव कुमार की मदद से धोखे से उसे पांकी के पतरसा गांव बुलाया था. वकील संजीव कुमार के घर पर संगीता और उसका प्रेमी पहले से मौजूद थे. दयाराम वकील के घर पहुंचे तो तीनों ने बाहर से गेट बंद कर दिया. इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसी दौरान भाई ने फोन कर घटना की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई. जब तक हम मौके पर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी.'

ADVERTISEMENT

डीसीपी विजय ढुल के मुताबिक, पनकी थाना पुलिस को सूचना मिली कि पतरासा गांव में बंद मकान में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दयाराम फतेहपुर का रहने वाला है. वह कानपुर देहात में शिक्षक हैं. रविवार को वह संजीव कुमार के बुलाने पर आया था, उसके भाई का आरोप है कि संजीव ने उसे कमरे में बंद कर आग लगा दी. इससे दम घुटने और जलने से उसकी मौत हो गयी. जब संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा. पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रहते थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜