Kanpur Doctor Murder: एयरफोर्स के जवान ने डॉक्टर को मारी गोली, पत्नी से थे अवैध संबंध

ADVERTISEMENT

Kanpur Doctor Murder: एयरफोर्स के जवान ने डॉक्टर को मारी गोली, पत्नी से थे अवैध संबंध
Social Media
social share
google news

Kanpur Doctor Murder: कानपुर (Kanpur) के उन्नाव से हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर की हत्या (Murder Of Doctor) कर दी गई. डॉक्टर एक डेन्टिस्ट था जिसकी बॉडी रूमा (Rooma Highway) के हाईवे पर पड़ी हुई मिली. पुलिस ने शक के आधार पर एयरफोर्स में सार्जेंट (Airforce Sergeant) के पद पर तैनात उसके दोस्त मुदित श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस के मुताबित मुदित का डॉक्टर गौरव की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात का पता गौरव को लग गया था जिसके बाद मुदित ने उसे जान से मारने की ठान ली और उसका कत्ल करके ही दम लिया. 42 साल के उन्नाव निवासी सोमवार को अपनी पत्नी प्रियंका के साथ क्रेटा कार में अपने ससुराल आए थे. उसके बाद गौरव वहीं के रहने वाले अपने दोस्त मुदित के घर चले गए. जब देर रात तक भी गौरव घर नहीं आया तो उसकी पत्नी ने उसे ढ़ूढ़ना शुरू कर दिया. 


 

Murderer Mudit | Social Media

Kanpur Doctor Murder: इसके बाद गौरव की पत्नी प्रियंका पुलिस स्टेशन पहुंचती है और थाने में गौरव की गुमशुदकी की रिपोर्ट लिखवाती है. पुलिस का शक जब मुदित पर गया तो उससे कड़ी पूछताछ की गई जिसमें उसने ये कबूल कर लिया कि उसी ने डॉक्टर गौरव का कत्ल किया है. उसने ये भी कबूल किया कि मारने के बाद उसने लाश को रूमा के हाईवे पर झाड़ियों में फेंक दिया था. उसने बताया कि गौरव को उन दोनों के बीच के अफेयर के बारे में पता चल गया था जिसके बाद उसने ये कदम उठाने का सोचा. उसने ये भी बताया कि प्रियंका डॉक्टर की दूसरी पत्नी है और उसकी पहली पत्नी रूचि भी उन्नाव में ही रहती है. 

ADVERTISEMENT

कत्ल करने वाले मुदित को ये शक था कि गौरव उसका कत्ल कर देगा और उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा इसलिए उसी ने पहले गौरव का कत्ल कर दिया. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि मुदित डॉक्टर को पहले अपने घर लेकर गया और वहां उसे शराब पिलाई. इसके बाद एसीपी (SP) चकेरी ऑफिस के सामने उसकी हत्या कर दी. आशंका ये जताई जा रही है कि किसी भारी चीज से डॉक्टर पर वार किया गया और गोली भी चलाई गई. इसके बाद आरोपी ने बॉडी को फेंका और वहां से फरार हो गया. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜