UP Accident News: कानपुर में पेड़ से टकराया लोडर, तीन लोगों की मौत
UP Crime News: इस हादसे में चालक आरिफ (27), गुड्डू (50) और रमजान (24) की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
ADVERTISEMENT
Kanpur Accident Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के घाटमपुर के देवमानपुर पारस में बृहस्पतिवार को एक भारी वाहन के पेड़ से जा टकराने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने घाटमपुर थाना क्षेत्र के देवमानपुर पारस के पास एक लोडर की सड़क किनारे लगे पेड़ से टक्कर हो गयी, जिससे इस हादेस में तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लोडर सवार लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चालक आरिफ (27), गुड्डू (50) और रमजान (24) की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं। मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
ADVERTISEMENT