मुख्तार को जेल में हत्या का खौफ, कौन है बांदा जेल में तैनात बंदी रक्षक अजीत गौतम, जिससे मुख्तार अंसारी को लग रहा है मौत का डर!

ADVERTISEMENT

मुख्तार को जेल में हत्या का खौफ, कौन है बांदा जेल में तैनात बंदी रक्षक अजीत गौतम, जिससे मुख्तार अंस...
जांच जारी
social share
google news

लखनऊ से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

UP Jail News: जिसके खौफ से जुर्म के सौदागर कांपते थे आज वो डॉन जेल में खौफजदा है। जी हां हम बात कर रहे हैं बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की। मुख्तार को एक बंदी रक्षक से जान का खतरा महसूस होने लगा है। जानते हैं कौन है ये बंदी रक्षक जिसका नाम लेकर मुख्तार अंसारी ने मऊ और बाराबंकी में चल रहे केस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोर्ट के सामने हत्या की आशंका जताई थी। दरअसल यूपी के जेल का खतरनाक बंदी रक्षक जिसका नाम अजीत गौतम है। अब ये गौतम बांदा की जेल में तैनात कर दिया गया है। इससे पहले अजीत सोनभद्र की जेल में तैनात था। बता दें कि सोनभद्र में मुख्तार की जान का दुश्मन गैंगस्टर सुंदर भाटी कैद है। 

जेल में मुख्तार की हत्या की साजिश

जानकारी के मुताबिक बंदी रक्षक अजीत गौतम डेढ़ साल तक सोनभद्र की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद सुंदर भाटी की बैरक का भी प्रभारी था और राठी की सुरक्षा में तैनात रहा था। इसीलिए कहा जा रहा है कि वो वो मुख्तार की हत्या कर सकता है। आरोप है कि एक साजिश के तहत ही सुंदर भाटी के करीबी बंदी रक्षक अजीत गौतम को बांदा भेजा गया है।

ADVERTISEMENT

जेल में मौत का खौफ

वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र जेल से पहले अजीत गौतम कासगंज जेल में तैनात था, जहां पर आजमगढ़ का गैंगस्टर और बसपा विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की हत्या का अभियुक्त कुंटू सिंह बंद है, कुंटु सिंह से मुख्तार अंसारी की अदावत जग जाहिर है। लखनऊ के विभूति खंड में हुई मुख़्तार के करीबी अजीत सिंह की हत्या में भी कुंटु सिंह का ही नाम आया था, जैसे कुंटू के करीबी शूटर गिरधारी ने अंजाम दिया था।

बंदी रक्षक से मौत का डर

यानी बीते लगभग 4 साल से अजीत गौतम मुख्तार अंसारी के विरोधी गैंगस्टर पिंटू सिंह और सुंदर भाटी की जेल में तैनात रहा है। साल 2018 में बागपत जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या में भी जेल के बंदी रक्षकों की भूमिका संदिग्ध मिली थी। ऐसे में मुख्तार अंसारी को शक है की उत्तर प्रदेश से माफिया के सफाए के इस दौर में अतीक अहमद, अशरफ, संजीव जीवा महेश्वरी, खान मुबारक, अनिल दुजाना के मरने के बाद अब उसके हत्या की साजिश रची जा रही है। 

ADVERTISEMENT

माफिया मुख्तार को चाहिए सुरक्षा

हालांकि मुख्तार अंसारी की इस आशंका पर डीजी जेल एस एन साबत का कहना है कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा मे बैरक में cctv के साथ  बॉडी वॉर्न कमरों के साथ बंदी रक्षक लगाए गए हैं।  पूरे प्रदेश से अदला-बदली कर बन्दी रक्षकों को बांदा जेल सुरक्षा में लगाया जाता है। जो भी बंदी रक्षक मुख्तार अंसारी की बैरक में लगाए जाते हैं उन पर भी हमारी नजर होती है। मुख्तार अंसारी हमेशा चर्चा में रहना चाहता है जिसकी वजह से वह ऐसे आरोप लगा रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜