डासना जेल के हेड वार्डर ने आत्महत्या की, चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर की खुदकुशी
UP JAIL NEWS: गाजियाबाद की डासना जेल के हेड वार्डर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT

UP JAIL NEWS: गाजियाबाद की डासना जेल के हेड वार्डर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को आगरा जिले के निवासी 42 वर्षीय संजीव कुमार ने कारागार के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। वह इसी साल पांच जुलाई को डासना जेल के हेड वार्डर पद पर तैनात हुए थे।
कुमार के परिजन का कहना है कि वह अवसाद में थे। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कुमार के पास से या उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
ADVERTISEMENT
दूसरी ओर, डासना जेल के अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि संजीव ने सिर्फ एक बार उन्हें किसी बैठने की ड्यूटी पर तैनात करने के लिए कहा था, जो उन्हें सौंपी गई थी। उन्होंने कभी भी परिवार या ड्यूटी संबंधी किसी अन्य समस्या के बारे में बात नहीं की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT