'आधे घंटे में BIKE नहीं मिली तो SUSPEND कर दूंगा', पति पत्नी की शिकायत सुनकर दारोगा पर भड़के SP, Video Viral
SP Angry on Inspector: हाथरस के एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि लोग बार बार यही कहते दिख रहे हैं कि पुलिस अफसर हो तो ऐसा। हाथरस एसपी के सामने एक दंपति बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था, जैसे ही एसपी को इसकी भनक लगी वो दारोगा पर उखड़ गए। इस दौरान दारोगा सकते में आ गया और जी सर, जी सर करने लगा
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
एसपी साहब के पास पहुँची थी बाइक चोरी की शिकायत
पति पत्नी की शिकायत पर दारोगा को फटकारा
एसपी की कार्रवाई का वीडियो हो गया वायरल
Hathras, UP: कहते हैं कि पुलिस अगर चाहे तो कोई भी अपराधी पाताल में भी जाकर छुप जाए तो उसे खोदकर बाहर निकालकर ला सकती है। इसके अलावा एक कहावत ये भी सुनी गई है कि अगर पुलिस चाह ले तो कोई चोर लुटेरा मंदिर के सामने से एक चप्पल भी नहीं उठा कर ले जा सकता। लेकिन इन कहावतों से एकदम उलट शायद ही कोई शहर या कस्बा हो, चोर बड़ी ही आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और बड़े आराम से पुलिस की फुर्ती को चैलेंज देते हुए आराम से लापता हो जाते हैं और फिर अगर कोई किसी चोरी या लूट की शिकायत करता है तो पुलिस अपनी ही कछुए की रफ्तार से उन चोर बदमाशों की तलाश का पूरा स्वांग रचती है। ये बात एक पुलिस अफसर से ज्यादा कोई नहीं जान सकता।
हाथरस के SP का Action
ये बात इसलिए कही जा रही है कि क्योंकि उत्तर प्रदेश एसपी ने जो एक्शन लिया वो इसी कहावत को उल्टा कर देता है या यूं भी कहा जा सकता हैकि उस कहावत को सही ठहरा देता है जिसमें कहा जाता है कि पुलिस अगर चाह ले तो पाताल में छुपे चोर को भी खोदकर निकालकर ला जा सकती है।
असल में हाथरस एसपी के सामने एक पति पत्नी बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जैसे ही एसपी को इसकी भनक लगी तो एसपी ने फौरन उन्हें कप्तान होने का अहसास हुआ और पुलिस की वही कहावत भी याद आ गई।
कप्तान साहब के तीखे तेवर
कप्तान साहब ने फौरन एक दारोगा को आड़े हाथों लिया। एसपी साहब के बदले हुए तेवर इतने तीखे थे कि दारोग सकते में आ गया और सर सर करने लगा। ये बात तब खुली जब इस पूरी कार्रवाई और एसपी के तेवर वाला वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एसपी साहब दारोगा को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
पति पत्नी ने की एसपी से शिकायत
बता दें कि बुधवार की रात को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में दो कांवड़िए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती दोनों कांवड़ियों का हाल चाल जानने के लिए गुरुवार को एसपी निपुण अग्रवाल और डीएम आशीष कुमार वहां पहुंचे।जैसे ही एसपी और डीएम जिला अस्पताल से बाहर जाने लगे तभी एक पति-पत्नी अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत लेकर SP निपुण अग्रवाल के पास पहुंच गए और अपनी पीड़ा बताने लगे। इस पर एसपी ने बागला अस्पताल चौकी इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकारना शुरू कर दिया।
'आधे घंटे में मिलनी चाहिए बाइक'
एसपी ने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाते हुए कहा- 'आधे घंटे में चोरी हुई बाइक को बरामद करके लाओ नहीं तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा'। एसपी की डांट सुनकर चौकी इंचार्ज के हाथ-पैर फूल गए, वह जी सर, जी सर करने लगा। एसपी जैसे ही वहां से निकले तो दारोगा और उनकी पूरी टीम शहर में उस खोई हुई बाइक की तलाश में निकल पड़े। अब देखना ये है कि दारोगा साहब के आधे घंटे कितने घंटों में पूरे होते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT