दो प्रेमी, पति गायब, बीवी पर शक, हसबैंड की हत्या कर घर में दफनाई लाश, खुदाई से हो रही सच की तलाश

ADVERTISEMENT

दो प्रेमी, पति गायब, बीवी पर शक, हसबैंड की हत्या कर घर में दफनाई लाश, खुदाई से हो रही सच की तलाश
UP News : हमीरपुर में दो प्रेमी के बीच फंसी बीवी और पति का हो गया कत्ल या फिर वो जिंदा है
social share
google news

हमीरपुर से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट

UP Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर में दो साल से गायब एक युवक का सच जानने के लिए घर की खुदाई हो रही है. आशंका है कि बीवी ने ही अपने पति का मर्डर कराकर लाश को घर में ही दफना दिया. इस कत्ल के पीछे बीवी का दूसरे मर्द से प्यार हो जाना बताया गया. लेकिन जिस प्रेमी के लिए महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा उसे ही छोड़कर किसी तीसरे आदमी के पास वो चली गई तब मामला बिगड़ा. इस पर पूर्व प्रेमी ने लापता हुए शख्स के घरवालों की उसकी हत्या की जानकारी दे दी. जिसके बाद अब घर की खुदाई हो रही है. लेकिन अभी तक कोई लाश नहीं मिली है. पुलिस और हमीरपुर प्रशासन का कहना है कि अगर महिला के पति की लाश मिलती है तभी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उसके पति को सिर्फ लापता हुआ माना जाएगा ना की मरा हुआ. 

Hamirpur News : घर में की जा रही है खुदाई

Hamirpur Viral News : ये मामला हमीरपुर के मोहल्ला दीवानपुरा का है. यहां रहने वाला खेमराज पिछले 2 साल से गायब है. कोई खबर नहीं है. बताया गया कि इसके लापता होने से खेमराज की बीवी भी परेशान नहीं हुई. बल्कि पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी अनार सिंह के साथ रहने लगी. इससे आसपास के लोगों का शक बढ़ने लगा कि पति गायब है और बीवी गैर मर्द के साथ रहने लगी है. लेकिन उस समय ज्यादा सवाल नहीं उठे. लेकिन अभी कुछ महीने पहले अचानक उस महिला ने अपने प्रेमी को भी छोड़ दिया और अब तीसरे प्रेमी के साथ रहने के लिए गांव छोड़ दिल्ली पहुंच गई. 

ADVERTISEMENT

इससे दूसरे प्रेमी अनार सिंह को झटका लगा. तब उसने आसपास के लोगों को बताया कि खेमराज की हत्या हो चुकी है. उसका मर्डर बीवी ने ही कराया है. कत्ल के बाद उसकी लाश को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. ये बात जब लापता खेमराज के घरवालों को पता चली तो पुलिस में शिकायत की गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसडीएम से शिकायत की गई. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को दिल्ली से बुलाया और घर के अंदर खुदाई शुरू होने लगी. कई घंटे की खुदाई के बाद भी अभी कोई लाश नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि खुदाई जारी रहेगी. अगर कोई सबूत नहीं मिलता है तो महिला पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜