ग्रेटर नोएडा नाबालिगों ने मॉडर्न स्कूल टीचर को मारी गोली, आरोपियों की तलाश जारी
Noida News: नोएडा में दो नाबालिग लड़कों ने निजी विवाद को लेकर बुधवार सुबह 26 वर्षीय एक स्कूल अध्यापक को गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो नाबालिग लड़कों ने निजी विवाद को लेकर बुधवार सुबह 26 वर्षीय एक स्कूल अध्यापक को गोली मार दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि साकीपुर गांव में स्कूल से करीब 100 मीटर दूर बुधवार सुबह करीब नौ बजे यह घटना उस समय हुई, जब शिक्षक और लड़कें सड़क पर बात कर रहे थे।
दो नाबालिग लड़कों ने चलाई गोली
अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षक की कनपटी पर एक गोली लगी जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ''सूरजपुर इलाके की चांद वाली मस्जिद गली में रहने वाले रकीब हुसैन आज (बुधवार) सुशील मॉडर्न स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे कि तभी करीब 17 वर्ष की उम्र के दो लड़के आकर उनसे बात करने लगे और बाद में उन्हें गोली मार दी।''
आरोपियों की तलाश जारी
प्रवक्ता के मुताबिक, ''गोली शिक्षक के दाहिने कान के समीप लगी और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रकीब हुसैन की हालत सामान्य बताई जा रही है। वह खतरे से बाहर है।'' पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में हुए विवाद सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और हमले में शामिल दोनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी गयी है। पुलिस के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT