'जांच में कदम पीछे खींच रही है यूपी सरकार', लखीमपुर हिंसा पर SC की फटकार

ADVERTISEMENT

'जांच में कदम पीछे खींच रही है यूपी सरकार', लखीमपुर हिंसा पर SC की फटकार
social share
google news

अनीषा माथुर/संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी पर यूपी सरकार को फटकार लगाई। सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, ''हम कल रात एक बजे तक इंतजार करते रहे। आपकी स्टेट्स रिपोर्ट हमें अभी मिली है, जबकि पिछली सुनवाई के दौरान हमने आपको साफ कहा था कि कम से कम 1 दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जाए।'' यूपी सरकार की तरफ से पेश हरीश साल्वे ने कहा कि हमने प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है। आप मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दीजिए। हालांकि, कोर्ट ने सुनवाई टालने से इनकार कर दिया और कहा कि ये उचित नहीं होगा।

सिर्फ चार आरोपी पुलिस हिरासत में क्यों - कोर्ट

ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''लखीमपुर खीरी घटना की जांच से यूपी सरकार अपने पैर खींच रही है।'' कोर्ट ने पूछा कि आपने कहा कि 4 गवाहों के बयान लिए। बाकी गवाहों के क्यों नहीं लिए? सिर्फ 4 आरोपी पुलिस हिरासत में जबकि अन्य न्यायिक हिरासत में क्यों हैं? क्या उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है? कोर्ट ने मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाहों और पीड़ितों के 164 के तहत बयान जल्द से जल्द दर्ज कराए जाएं। साथ ही गवाहों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।

हिंसा के 70 से ज्यादा वीडियो मिले, इनमें सबूत - यूपी सरकार

ADVERTISEMENT

उधर, यूपी सरकार की ओर से पेश हरीश साल्वे ने कहा, ''इस मामले में आरोपियों से पूछताछ हो चुकी है। 70 से ज्यादा वीडियो मिले हैं। इनकी जांच हो रही है। इनमें भी सबूत मिले हैं।'' उन्होंने बताया कि क्राइम सीन रिक्रिएट भी किया जा चुका है। पीड़ितों और गवाहों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

सीजेआई ने पूछा - इस मामले में कितने गिरफ्तार हुए?

साल्वे ने कहा - 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वहां दो केस हुए। पहला अपराध है कि लोगों पर कार चढ़ाई गई। दूसरा ये कि वहां कार में मौजूद लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में जांच थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी।

सीजेआई ने कहा - मैं पहले मामले के बारे में पूछ रहा हूं, कितने गिरफ्तार हुए ?

साल्वे ने कहा - इस मामले में 10 लोग गिरफ्तार हुए।

कोर्ट ने कहा - आप गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करें

साल्वे ने कहा - मैं विश्वास दिलाता हूं कि गवाहों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।

लखीमपुर खीरी कांड : मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजालखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 24 घंटे में मांगी विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜