UP: युवती ने लगाया रेप का आरोप, कहा- गलत नाम बताकर लड़के ने फंसाया

ADVERTISEMENT

UP: युवती ने लगाया रेप का आरोप, कहा- गलत नाम बताकर लड़के ने फंसाया
social share
google news

सत्यम मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवती को गलत धर्म बताकर प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप नवाजिश नाम के एक लड़के पर है, जिसने युवती को अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर बताया था। इस युवती का आरोप है कि नवाजिश नाम के लड़के से वह 3 महीने पहले मिली थी। नवाजिश ने उसको प्यार में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने बताया कि नवाजिश के साथ इसके दोस्त, आसिम अहमद, इंतजार अहमद और इरफान भी मिले थे।

पैसे और फोन ले जाने का आरोप

ADVERTISEMENT

पीड़ित युवती ने बताया कि वह घर-घर जाकर झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ कर अपनी जीविका चलाती है। बड़ी मेहनत से उसने कई सालों में ढाई लाख रुपए इकट्ठे किए थे लेकिन प्यार में होने की वजह और नवाजिश पर विश्वास करने के चलते युवती ने पैसे उसे दे दिए, क्योंकि वो लगातार पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, नवाजिश के साथ एक आसिम अहमद नाम का शख्स भी आता था। उसने भी अपना नाम बदलकर विकास रखा हुआ था और नवाजिश का तथाकथित भाई बना हुआ था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों युवक पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए और मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। जब युवती नवाजिश के ठिकाने पर पहुंची जहां वो रहता था तो उसकी मकान मालकिन ने बताया कि विशाल सिंह ठाकुर और विकास नाम का कोई शख्स यहां नहीं रहता। युवती को जब मकान मालिक ने फोटो दिखाई तब पता चला कि इसका नाम विशाल सिंह ना होकर नवाजिश था और उसके तथाकथित भाई का नाम आसिम अहमद है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

ADVERTISEMENT

एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत मिलने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें आइपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 406 (आपराधिक विश्वासघात ), 506 (आपराधिक धमकी), 419, 420 (धोखाधड़ी)और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी लड़कों की तलाश की जा रही है।

ADVERTISEMENT

कानपुर : जहां मिला शव, वहां मौजूद था रेप के आरोपी का बेटा ! रेप पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालात में मौत सेब का लालच दे, 13 साल के बच्चे ने 6 साल की बच्ची का किया रेप, बेरहमी से दी मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜