UP Crime: दरवाज़े पर अख़बार रखकर की रेकी और चोरों ने यूं लूट लिया पूरा घर!

ADVERTISEMENT

UP Crime: दरवाज़े पर अख़बार रखकर की रेकी और चोरों ने यूं लूट लिया पूरा घर!
social share
google news

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में चोर (Thieves) आए दिन चोरी (Theft) की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद की अंवतिका कालोनी में सामने आया है। यहां चोरों की टोली ने बैंक के एक रिटायर्ड अधिकारी के घऱ को निशाना बनाया है। चोरों ने बंद पड़े घर में ताले तोड़ दिए और घर में घुसकर अलमारी के लॉकर तोड़ दिए।

चोर लॉकर में रखे 5 लाख रुपए कैश और और पांच लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी करके फरार हो गए। ताज्जुब की बात यह है कि चोरों ने बाक़ायदा चोरी से पहले घर की रेकी की थी। चोर गैंग के सदस्य घर के बाहर हर रोज अखबार रख के जाते थे और दो-तीन दिन तक जब अखबार बाहर ही पड़ा रहा तो चोर समझ गए कि घऱ खाली है और फिर चोरों ने घर पर धावा बोल दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घर अवंतिका कॉलोनी में रहने वाले रविंद्र कुमार बंसल का है। रविंद्र कुमार बंसल बैंक में अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके हैं। बंसल का पूरा परिवार माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर कटरा गया हुआ था। तब ये वारदात हुई। एक हफ्ते बाद रविंद्र बंसल जब परिवार समेत गाजियाबाद वापस लौटे तो घर का ताला टूटा पड़ा था।

ADVERTISEMENT

घर के अंदर का सामान हिखरा हुआ था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। घर में रखे 5 लाख रुपए और करीब 5 लाख के जेवर भी चोर ले उड़े थे। पुलिस ने खबर मिलते ही मौका मुआयना किया तो पता चला कि शातिर चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ उठाकर ले गए हैं ताकि चोरी से जुड़ा कोई भी सुराग ना लग सके।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜