पॉश सोसाइटी में लिफ्ट में दो युवकों ने बच्ची को दिखाया चाकू, देखिए डराने वाला cctv
UP Ghaziabad Shocking: गाजियाबाद के महागुनपुरम सोसाइटी की एक लिफ्ट में दो युवकों ने एक बच्ची को दिखाया चाकू, घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल।
ADVERTISEMENT
UP Ghaziabad Shocking: गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके स्थित महागुनपुरम सोसायटी में बीते रविवार लिफ्ट में अकेली बच्ची को दो युवकों ने चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस घटना की जानकारी बच्ची के पिता और सोसायटी के लोगों को हुई तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसका विरोध किया।
घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हालंकि स्थानीय पुलिस से कोई शिकायत बच्ची के परिवार द्वारा नही की गई। लेकिन घटना को लेकर सोसायटी लोगो और बच्ची के परिवार की नाराजगी और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज का पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे दोनो युवकों के खिलाफ आईपीसी 151 में शांति भंग करने की कार्यवाही करते हुए, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बच्ची को दो युवकों ने चाकू दिखाया
जानकारी के अनुसार महागुनपुरम सोसायटी की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर-617 में रहने वाले राज तेवतिया की 12 वर्षीय बेटी कक्षा 8 की छात्रा है। वह बीते रविवार को अपने फ़्लैट से निकल कर सोसाइटी की एक दुकान से दूध लेने जा रही थी। उस दौरान जब उसकी लिफ्ट छठी मंजिल से चौथी मंजिल पर पहुंची थी तब ही लिफ्ट मे चौथी मंजिल पर रहने वाले दो युवक बीटेक के छात्र राजन मौर्य और शारिफ अहमद लिफ्ट में घुसे।
ADVERTISEMENT
लिफ्ट में डराने वाली वारदात
दोनों में से एक युवक के हाथ में छोटा चाकू था, जो उन्होंने बच्ची को दिखा दिया। इससे बच्ची बुरी तरह से डर गई। दोनों युवक ग्राउंड फ्लोर पर उतर गए और बच्ची डर के मारे वापस अपने फ्लैट पर पहुंची और अपने परिवार को इस पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बच्ची के स्वजन ने मेंटीनेंस के स्टाफ से शिकायत की और लिफ्ट का लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर अंक खिलाफ शांति भंग करने में कार्यवाही की हैं।
ADVERTISEMENT