Ghaziabad News: ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर पड़े मिले 25 लाख रुपए, ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को सौंपे

ADVERTISEMENT

Ghaziabad News: ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर पड़े मिले 25 लाख रुपए, ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को सौंपे
पेश की ईमानदारी की मिसाल
social share
google news

Ghaziabad News: आज के दौर में ईमानदारों की कोई कमी नहीं है। ईमानदारी की ताजा मिसाल पेश की गाजियाबाद के ई-रिक्शा चालक ने। जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालक का नाम आस मोहम्मद है। आस मोहम्मद मंगलवार सुबह करीब दस बजे के आसपास के मोदीनगर थाना क्षेत्र में तिबड़ा रोड इलाके से निकल रहे थे तभी उन्हें एक लावारिस पड़ा बैग दिखाई दिया।

इस बैग को खोलते ही बैग से लाखों के नोट झांकते दिखाई दिए। नोटों से भरा लावारिस बैग देख वो भी हैरान रह गए। आस मोहम्मद की कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। पैसा मिलते ही आस मोहम्मद ने अपने भतीजे को साथ लिया और सीधे रुपयें से भरा बैग लेकर मोदीनगर थाने पहुंच गए। थाने पहुंचकर उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा ये बैग मोदीनगर थाने में जमा करा दिया। हैरानी की बात ये है किई रिक्शा चालक आस मोहम्मद को खुद नहीं पता था कि बैग में कितने नोट या कितनी रकम है। 

हैरानी की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम को देख भी एक गरीब ई रिक्शा चालक का ईमान नहीं डगमगाया। आस मोहम्मद का कहना है कि वो चाहते हैं कि ये पैसा उसके असली मालिक को सौंप दिया जाए। गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार के मुताबिक आस मोहम्मद ने ईमानदार नागरिक की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा हुआ बैग आज थाने में जमा कराया जिसमें लगभग 25 लाख रुपए थे अब पुलिस ने बैंग को लावारिस में जमा कर लिया है और आस मोहम्मद का डीसीपी ग्रामीण जो उनके कार्यालय में सम्मानित भी किया गया है। बैग के संबंध में जैसे भी कोई सूचना आती है तो उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜