गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, तीन कारें आपस में टकराईं

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, तीन कारें आपस में टकराईं
Photo
social share
google news

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी जबकि इस हादसे के दौरान तीन कारें एक दूसरे से टकरा गयीं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने बताया कि यह हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव के पास हुआ जब तेज रफ्तार कार ने इसी गांव के समध (आठ) नामक बच्चे को टक्कर मार दी।

उनके अनुसार यह बच्चा आज सुबह अपने गांव से खेलने के लिए जैसे ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। घायल बच्चे को बचाने के प्रयास में उसी लेन में चल रहीं तीन अन्य कारें एक-दूसरे से टकरा गयीं।

ADVERTISEMENT

कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक कार लेकर भाग गया। एक्सप्रेस वे पर यातायात काफी देर तक अवरुद्ध रहा। वाहनों को क्रेन से हटाया गया। कार में सवार दो यात्रियों को चोटें भी आईं।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜