UP Crime: हिंदू बनकर मंदिर में घुसा शख्स खोल रहा है तंत्र और महिलाओं के कटे बालों का राज़!
UP News: गाजियाबाद के इकला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दो अक्टूबर को हिंदू युवक बनकर घुसे आस मोहम्मद की तंत्र क्रिया के राज खुल रहे हैं, आखिर क्या है बैग में मिले महिलाओं के बाल का राज़?
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Crime News: यूपी में ग़ाज़ियाबाद के इकला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर (Temple) में दो अक्टूबर को हिंदू (Hindu) युवक बनकर घुसे आस मोहम्मद ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे (Exposure) किए हैं। जैसे जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है नई नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं।
पुलिस और एजेंसियों की जांच में ताजा खुलासा आस मोहम्मद की तंत्र विद्या और तंत्र क्रिया से जुड़ा है। दरअसल जिस वक्त आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था उसके कब्जे से पुलिस को बैग से इटली की पिस्टल और मैग्जीन भी मिली थी जिसमें पांच गोलियों लोडेड थीं।
इसके अलावा बैग में ब्लेड और चाकू अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे। हैरानी की बात ये है कि आस मोहम्मद के बैग से तंत्र क्रिया में काम आने वाली सामग्री और औरतों के बाल भी मिले हैं। अब सवाल ये है कि बैग में मिले महिलाओं के बाल और चोटियों का राज क्या है?
ADVERTISEMENT
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आस मोहम्मद नोएडा और मेरठ में एक क्लिनिक चलाता था। आरोप है कि आस मोहम्मद एक्युप्रेशर के क्लीनिक में तंत्र क्रिया को अंजाम देता था। आरोप ये भी है कि युवक ने कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर लव जिहाद का शिकार भी बनाया है। खुलासा ये भी हुआ है कि आरोपी हिंदू युवतियों को अपना नाम समीर शर्मा बताता था और मुस्लिम युवतियां उसे समीर खान के नाम से जानती थीं।
बीती 2 अक्टूबर को आस मोहम्मद सन्यासी के वेश में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में घुसा था और अपना नाम समीर शर्मा बता रहा था। युवक पर शक होने पर मंदिर के सेवादारों ने आरोपी को पकड़ लिया था। पूछताछ हुई तो पता चला कि संदिग्ध शख्स मुस्लिम समुदाय का आस मोहम्मद है। गाजियाबाद पुलिस के अलावा एनआईए ने भी आरोपी से पूछताछ की है। मंदिर परिसर में रहने वाले महामंडलेश्वर प्रबुद्ध आनंद गिरी महाराज ने शक जताया कि आरोपी उनकी हत्या करने के इरादे से आया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT