दिल्ली एनसीआर में डेटिंग ऐप से हनीट्रैप का जाल, हसीनाओं के इस जाल में जो फंसा समझो गया, इस गैंग से बचके रहना!

ADVERTISEMENT

दिल्ली एनसीआर में डेटिंग ऐप से हनीट्रैप का जाल, हसीनाओं के इस जाल में जो फंसा समझो गया, इस गैंग से ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Police: एक खूबसूरत जाल जो इसमें फंसा वो काम से भी गया और नाम से भी। क्योंकि ये वो जाल है जो अब तक ना मालूम कइयों के जी का जंजाल बन चुका है। हैरानी की बात तो ये है कि इस जाल में फंसने वाले शख्स को इस बात की ज़रा भी भनक नहीं लगती की वो हुस्न और फरेब के एक ऐसे जाल में उलझने वाला है कि जिससे वो जितना बाहर निकलने की कोशिश करेगा वो उसमें उतना ही उलझता जाएगा।  

एक खूबसूरत जाल ‘हनीट्रैप’

यहां बात हो रही है हनीट्रैप गैंग की। गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने लोगों को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने और उनसे पैसों की उगाही करने के आरोप में वसुंधरा कॉलोनी से एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त ( ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने शनिवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को की गईं।

इस गैंग से बचके रहना!

उन्होंने कहा कि डेटिंग ऐप का उपयोग करके, गिरोह अपने लक्ष्य तक पहुंचता था, जिसके बाद महिला उनसे अकेले में मिलती थी, वीडियो क्लिप शूट करती थी और उनका इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए करती थी। उन्होंने कहा कि गिरोह ने लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को एक डॉक्टर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरोह के दो और सदस्य अभी फरार हैं ।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜